Next Story
Newszop

भूपेंद्र हुड्डा पर बृजभूषण शरण सिंह का तंज, “मैं हनुमान का भक्त, विरोध करने वालों को मिला दंड”

Send Push

अयोध्या, 27 मई . भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह मंगलवार को अयोध्या पहुंचे. उन्होंने अपने अंदाज में विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं श्री राम की धरती से एक बात बताना चाहता हूं कि मैं भगवान हनुमान का भक्त हूं और मेरा विरोध करने वाले लोगों को भगवान ने दंड दिया है.

सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि हुड्डा परिणाम के दिन सुबह 11 बजे तक सीएम बनने का सपना देख रहे थे. लेकिन, दोपहर बाद तक वह संतरी भी नहीं बन पाए. आम आदमी पार्टी का दिल्ली से सूपड़ा साफ हो गया. इसलिए, मेरा जो विरोध करेगा उसका सत्यानाश होगा.

दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह पटियाला कोर्ट से पास्को एक्ट से बरी होने के बाद अयोध्या पहुंचे थे. अयोध्या एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने जंतर-मंतर पर उनके खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि 18 जनवरी 2023 को मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए, तो मैंने उसी समय कहा था कि यह सब झूठ है. मैंने यह भी कहा था कि अगर मेरे खिलाफ आरोप सही साबित हुए, तो मैं फांसी लगा लूंगा. आज न्यायपालिका का जो निर्णय आया है उसके द्वारा जो बातें 18 जनवरी 2023 को मेरी ओर से कही गई, वह सच साबित हुई हैं. मैंने न्यायपालिका पर पहले भी भरोसा जताया था. आज भी आभार व्यक्त करता हूं. मैंने कहा था कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन हार नहीं सकता है. इसलिए जो खोया उसका गम नहीं जो पाया वह किसी से कम नहीं है.

सिंह ने जंतर-मंतर पर उनके खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों ने आरोप लगाए वो कल तक मुझे कुश्ती का भगवान कहते थे. मेरे घर पर सभी का आना-जाना होता था. उन्होंने मेरे चरित्र को बदनाम करने की कोशिश की. लेकिन, वो मेरे चरित्र को खरोंच भी नहीं पहुंचा सके. इसके साथ ही साथ सिंह ने पोक्सो एक्ट की धारा पर विचार करने की जरूरत पर जोर दिया. सिंह का मानना है कि इसका तेजी से दुरुपयोग हो रहा है. अगर इस धारा के तहत किसी को 10 साल की सजा का प्रावधान है तो दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ 20 साल की सजा का प्रावधान होना चाहिए.

डीकेएम/एएस

The post first appeared on .

Loving Newspoint? Download the app now