मंडी, 16 सितंबर . Himachal Pradesh के मंडी जिले में Monday रात को भारी बारिश होने से तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है. सबसे ज्यादा नुकसान धर्मपुर बाजार में देखने को मिला. इस जिले के कई क्षेत्रों में चारों तरफ पानी ही पानी है.
जिले में भारी बारिश होने से सोन खड्ड में खड़ी एचआरटीसी और अन्य गाड़ियों को नुकसान पहुंचा. इस बस स्टैंड में खड़ी निगम की बसें पानी में डूब गईं और कुछ बसें पानी के बहाव के साथ बह गईं. लोगों ने भागकर अपनी जान बचाई.
मौसम विभाग के अनुसार, Monday रात 11 बजे से जिले के अधिकतर स्थानों पर बारिश हो रही है. बारिश इतनी तेज है कि लोग घर से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. खड्ड के आसपास रहने वाले लोगों के घर में भी पानी भर गया है. इसकी वजह से घर के बाहर खड़े दर्जनों वाहनों को नुकसान पहुंचा.
डीएसपी धर्मपुर संजीव सूद ने बताया कि रात से ही तेज बारिश में Police और रेस्क्यू टीमें मैदान में जुट गई थी. लोगों को सुरक्षित निकालने का काम रात से जारी है. अभी तक किसी प्रकार की जनहानि का नुकसान रिपोर्ट नहीं किया गया है.
उन्होंने बताया कि कई लोग घरों में पानी घुसने के कारण ऊपरी मंजिल पर शरण लेने को मजबूर हुए हैं. यहां एक होस्टल में 150 बच्चे थे, उन्हें भी दूसरी और तीसरी मंजिल पर शिफ्ट कर दिया गया है. कुछ लोगों ने गाड़ियों के पानी में बहने की सूचना दी है.
सूद ने बताया कि अभी तक किसी प्रकार के जानी नुकसान की सूचना नहीं है. एक व्यक्ति के लापता होने की जानकारी मिल रही है, जिसकी पुष्टि की जा रही है. बहुत से वाहन बह गए हैं. घरों और दुकानों में मलबा घुस गया है. अभी सोन खड्ड का जलस्तर सामान्य हो रहा है.
भारी बारिश की सूचना मिलते ही जिला प्रशासन ने सभी संबंधित विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर तत्काल बचाव और राहत कार्य शुरू किया. बचाव टीम लगातार लोगों के संपर्क में बनी हुई है. धीरे-धीरे स्थिति सामान्य देखने को मिल रही है. लोगों को घर से बाहर नहीं निकलने और सावधानी बरतने की सलाह दी गई है.
–
एसएके/एबीएम
You may also like
GST: जाने 22 सितंबर से कितना सस्ता हो जाएगा आपके घर का सिलेंडर, GST कट से मिलेगी कितनी राहत
दोनों जॉली की पहली लड़ाई: 'जॉली एलएलबी 3' ने दर्ज की ₹12.5 करोड़ की धमाकेदार शुरुआत
Zubeen Garg की मौत: आयोजनकर्ता के खिलाफ FIR की अफवाह, क्या सच है
नशीले पदार्थों की तस्करी कर रहे जहाज को अमेरिकी सेना ने तबाह किया, तीन 'नार्कोटेररिस्ट' को मार गिराया : ट्रंप
Rajasthan Exam Chaos: भर्ती परीक्षा में अभ्यर्थियों की बदहाली, रोडवेज बसें भेड़-बकरियों जैसी हालात में चल रही