New Delhi, 23 अक्टूबर . बिहार चुनाव के मद्देजनर विपक्षी महागठबंधन ने Chief Minister और उपChief Minister चेहरे की घोषणा कर दी है. केंद्रीय राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने Thursday को विपक्ष पर निशाना साधा और एनडीए के जीत का दावा किया.
बिहार में महागठबंध ने विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव को Chief Minister और विकासशील इंसाफ पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख मुकेश साहनी को उपChief Minister चेहरा घोषित किया है. एस.पी. सिंह बघेल ने से बात करते हुए महागठबंधन के इस फैसले पर बिल्कुल भी हैरानी नहीं जताई. उन्होंने कहा, “यह लोगों के लिए एक ब्रेकिंग न्यूज हो सकती है, लेकिन हम Political लोगों के लिए यह सिर्फ एक न्यूज है. आरजेडी एक बड़ी पार्टी है, ऐसे में अगर Chief Minister चेहरा घोषित करना था, तो उसे आरजेडी से ही घोषित करना था.”
बिहार में चुनाव प्रचार के लिए भाजपा के शीर्ष नेताओं की रैली पर बोलते हुए बघेल ने कहा, “मैं भी बिहार में जाकर आया हूं. वहां पर केंद्र Government की कल्याणकारी योजनाएं, पीएम मोदी का व्यक्तित्व और नेतृत्व, राज्य Government की योजनाएं और भाजपा और राजद के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की मेहनत से निश्चित तौर पर राज्य में एनडीए की जीत होगी. इस चुनाव में तीर भी निशाने पर लगेगा और कमल भी जीतेगा.”
महिला वोटर्स को लेकर बघेल ने कहा, “बिहार की बहनें शुरू से नीतीश कुमार को पसंद करती हैं. Chief Minister ने महिलाओं को ध्यान में रखकर काफी काम किया. वहीं, किसी भी राज्य में महिलाओं के अधिकतर वोट भाजपा को ही जाते हैं क्योंकि मुफ्त राशन, सिलेंडर, शौचालय, आवास और कई तरह की पेंशन की योजनाओं से उन्हें राहत मिली है. जब केंद्र Government ने गरीब महिलाओं को घर, शौचालय, मुफ्त अनाज और सिलेंडर जैसी मूलभूत सुविधाएं दी, तो उन्हें भी समझ आता है कि Government ने हमारा घर चलाना आसान किया है.”
बता दें कि बिहार की 243 सीटों के लिए दो चरणों, 6 और 11 नवंबर, को मतदान है. वहीं, 14 नवंबर को नतीजे घोषित होंगे.
–
एससीएच
You may also like

दोस्ती में कर दी हद! गाय के गोबर से बना डाला` बर्थडे केक ऊपर से चॉकलेट-क्रीम डाल कर खिला भी दिया

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 24 अक्टूबर 2025 : आज कार्तिक शुक्ल तृतीया तिथि, जानें शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय

धमतरी : एलपीजी गैस वितरक 24 अक्टूबर से करेंगे चरणबद्ध हड़ताल

बरगर डिजीज: सिगरेट के सेवन से होने वाला गंभीर स्वास्थ्य खतरा

जया किशोरी का विवादास्पद दावा: मोरनी गर्भवती होती है मोर के आंसुओं से?




