New Delhi, 8 अक्टूबर . ब्रिटेन के Prime Minister कीर स्टार्मर दो दिवसीय India दौरे पर Mumbai पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. पीएम स्टार्मर का यह बिजनेस दौरा है, जहां वे 125 लोगों के प्रतिनिधिमंडल के साथ पहुंचे हैं. पीएम स्टार्मर ने कहा कि India में ब्रिटिश व्यवसायों का मतलब है कि हमारे लोगों के लिए व्यापार के अवसर ज्यादा होंगे.
ब्रिटेन के Prime Minister कीर स्टार्मर ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मैं Mumbai में ब्रिटिश व्यवसाय का झंडा फहरा रहा हूं, क्योंकि India में ब्रिटिश व्यवसायों की वृद्धि का मतलब है कि स्वदेश में लोगों के लिए अधिक नौकरियां.”
बता दें कि पीएम स्टार्मर का यह पहला India दौरा है. वे 9 अक्टूबर को पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. इस मुलाकात के दौरान विजन 2035 की पहल के तहत भारत-ब्रिटेन पार्टनरशिप पर चर्चा करेंगे.
India को लेकर ब्रिटेन के Prime Minister का बड़ा बयान सामने आया है. ब्रिटेन के पीएम कीर स्टार्मर ने कहा, “India 2028 तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और उसके साथ व्यापार तेज और सस्ता होने वाला है. ऐसे में अवसरों का कोई मुकाबला नहीं है.”
उन्होंने कहा कि हमने जुलाई में India के साथ एक बड़ा व्यापार समझौता किया. यह किसी भी देश द्वारा सबसे सुरक्षित है, लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती. यह सिर्फ एक कागज का टुकड़ा नहीं है; यह विकास का एक लॉन्चपैड है.
India की यात्रा शुरू करने से पहले पीएम स्टार्मर ने किसी भी तरह के वीजा समझौते से इनकार करते हुए कहा, “यह योजना का हिस्सा नहीं है. यह यात्रा उस मुक्त व्यापार समझौते का लाभ उठाने के लिए है, जिस पर हम पहले ही हस्ताक्षर कर चुके हैं. व्यवसायों को इस समझौते से लाभ हो रहा है; वीजा मुद्दा नहीं है. ब्रिटेन की आव्रजन नीतियां सख्त रहेंगी.”
कीर स्टार्मर और पीएम मोदी Mumbai में आयोजित हो रहे ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के छठे संस्करण में शामिल हो सकते हैं. ग्लोबल फिनटेक फेस्ट के मंच से दोनों नेता दुनिया भर के नीति निर्माताओं, उद्योग जगत के नेताओं और अनुभवियों के साथ बातचीत करेंगे.
–
केके/डीकेपी
You may also like
iPhone चुराने वालों की शामत! Apple के फीचर ने कर दिया पर्दाफाश
पोस्ट ऑफिस की RD स्कीम: हर महीने 1,000 से 5,000 जमा करें, 10 साल में बनाएं लाखों का खजाना!
धरती से ऊपर एक उड़ता शहर! जानिए इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की पूरी कहानी
गर्लफ्रेंड के साथ हाथों में हाथ डालकर बाहर निकला पति पत्नी ने देखते ही बीच सड़क पर कर दी धुनाई, यहाँ देखिये Viral Video
शिक्षा में भारतीयता का भाव लाने के लिए बदलाव जरूरी : इंदर सिंह परमार