Mumbai , 20 सितंबर . भारत-Pakistan क्रिकेट मैच के दौरान Mumbai के गोरेगांव स्थित फिल्मसिटी में Bollywood पार्क के तीन पूर्व कर्मचारियों ने 5 लाख रुपए की चोरी कर डाली. दिंडोशी Police ने Saturday को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से 2.5 लाख रुपए जब्त किए.
आरोपियों ने चोरी का पैसा चोरों ने सार्वजनिक शौचालय के पीछे कचरे के ढेर में छुपा रखा था, जिसका इस्तेमाल वे ड्रग्स और मौज-मस्ती में उड़ाने की योजना बना रहे थे. कोर्ट ने तीनों को 21 सितंबर तक Police कस्टडी में भेज दिया है.
घटना 14 सितंबर की रात की है, जब पूरा देश टीवी स्क्रीन पर चिपका हुआ था. Bollywood पार्क के दफ्तर में कैश बॉक्स से चोरी हुई. आरोपी, जो तीन महीने पहले नौकरी छोड़ चुके थे, ने डुप्लीकेट चाबी बनाकर लॉकर तोड़ा. Police के अनुसार, आरोपी हुसैन भट्ट (बस क्लीनर), अभिषेक परदे (बस कंडक्टर) और अभिषेक (पूर्व दफ्तर कर्मचारी) को दफ्तर की सिक्योरिटी का अंदाजा था. वे जानते थे कि कैश 7 से 14 सितंबर तक का कलेक्शन है और कहां रखा जाता है. हुसैन जोगेश्वरी की बिल्डिंग लाइन में काम करता था, जबकि अन्य फिल्मसिटी से जुड़े थे.
दफ्तर में cctv कैमरे दरवाजे की तरफ नहीं लगे होने से चोरों को लगा कि कोई निगरानी नहीं है. वे बेधड़क अंदर घुसे, कैश लूटा और फरार हो गए. शिकायत मिलते ही दिंडोशी Police ने cctv फुटेज खंगाला और Mumbai के अलग-अलग लोकेशनों से तीनों को धर दबोचा. Police ने बताया कि चोरों ने पैसा कचरे में छुपाया था, ताकि मौका मिले तो निकाल लें. बाकी राशि ड्रग्स खरीदने और पार्टी करने में उड़ाने की बात कबूल की.
Police ने आईपीसी की धारा 380 (चोरी) और 457 (रात में घर तोड़ना) के तहत केस दर्ज किया. वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “मैच की व्यस्तता ने चोरों को मौका दिया, लेकिन हमारी त्वरित कार्रवाई से सारा राज खुल गया.” मैनेजमेंट ने अब कैमरे बढ़ाने और लॉकर सिस्टम मजबूत करने का ऐलान किया. मामले की जांच जारी है, और Police बाकी राशि बरामद करने की कोशिश में जुटी है.
–
एससीएच
You may also like
Maharashtra के डिप्टी सीएम शिंदे का X अकाउंट हैक, पाकिस्तान और तुर्की के झंडों वाली तस्वीरें पोस्ट!
सेवा पखवाड़ा : देहरादून में 'नमो युवा रन' का आयोजन, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लगाई युवाओं के साथ दौड़
Smartphone Scheme : बिहार में बंटे हज़ारों टैबलेट और स्मार्टफोन, जानिए नीतीश कुमार की इस बड़ी योजना का किसे मिलेगा फायदा
वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया का चयन, 15 खिलाड़ियों को मिला मौका
यूपी एटीएस ने महाराष्ट्र में तीन युवकों को फिलिस्तीन के लिए धन जुटाने के आरोप में गिरफ्तार किया