New Delhi, 27 सितंबर . टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्केल ने एशिया कप 2025 के खिताबी मैच से पहले हार्दिक पांड्या और अभिषेक शर्मा को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. मोर्कल दोनों खिलाड़ियों की चोट से ज्यादा चिंतित नजर नहीं आए हैं.
हार्दिक पांड्या श्रीलंका के खिलाफ सिर्फ एक ही ओवर फेंक सके थे. उन्होंने पारी की चौथी गेंद पर कुसल मेंडिस (0) को अपना शिकार बनाया, जिसके बाद बाएं हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण मैदान से बाहर चले गए.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मोर्केल ने स्पष्ट किया, “हार्दिक को क्रैंप्स था, उनकी जांच की जाएगी, उसके बाद हम अगले मुकाबले को लेकर फैसला लेंगे.”
श्रीलंका के खिलाफ अभिषेक शर्मा भी नौवें ओवर में अपनी दाहिनी जांघ पकड़े नजर आए. इसके बाद उन्होंने क्रैंप्स से राहत पाने के लिए बर्फ से सिकाई की.
कोच मोर्केल के मुताबिक Saturday को पूरी तरह से रिकवरी पर ध्यान दिया जाएगा. उन्होंने कहा, “इन खिलाड़ियों के लिए आराम करना जरूरी है. उन्होंने इसके लिए आइस बाथ ली है. मैच के तुरंत बाद रिकवरी शुरू हो गई. रिकवरी का सबसे अच्छा तरीका सोना और आराम करना है. खिलाड़ियों के लिए व्यक्तिगत पूल सेशन आयोजित किए जाएंगे.”
India ने Friday को Dubai इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए अंतिम सुपर-4 मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर में जीत दर्ज की.
टीम इंडिया ने 20 ओवरों के खेल में 5 विकेट खोकर 202 रन बनाए. इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम भी 5 विकेट गंवाकर 202 रन ही बना सकी. मैच सुपर ओवर तक पहुंचा, जहां India ने आसान जीत हासिल की.
India ने एशिया कप 2025 में अब तक लगातार 6 मैच अपने नाम किए हैं. अब भारतीय टीम Sunday को Pakistan के खिलाफ खिताबी मुकाबले में उतरेगी.
टीम इंडिया ने इस संस्करण Pakistan को दो मुकाबले हराए हैं. ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि फाइनल मैच में India का पलड़ा Pakistanी टीम पर भारी होगा.
–
आरएसजी
You may also like
नारी सशक्त होगी, तभी परिवार सशक्त होगा और भारत सशक्त बनेगा : राज्य मंत्री पटेल
कर्नाटक की गुफा में मिली रूसी महिला बच्चों के अपने वतन लौटी
आरपीएससी सहायक आचार्य भर्ती परीक्षा-2025, 574 पदों पर 20 हजार से अधिक आवेदन, 19 अक्तूबर तक मौका
नकली बायो उर्वरक बेचने वाली इकाइयों पर किरोड़ीलाल मीणा का एक्शन, कबत किये 64 हजार बैग
प्रियंका गांधी वाड्रा रणथंभौर पहुंचीं, राजस्थानी परंपरा से हुआ भव्य स्वागत