चेन्नई, 5 नवंबर . तमिलगा वेत्री कझगम (टीवीके) काउंसिल की बैठक Wednesday को मामल्लापुरम के फोर पॉइंट्स बाय शेराटन होटल में सुबह 10 बजे शुरू हो रही है. पार्टी अध्यक्ष और Actor विजय करूर भगदड़ हादसे के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आकर सदस्यों को संबोधित कर सकते हैं.
करूर हादसे में 41 लोगों की जान गई थी, जिसने पूरे तमिलनाडु में सनसनी फैला दी. लगभग 2,000 सदस्यों की भागीदारी वाली यह बैठक 2026 विधानसभा चुनावों से पहले टीवीके के संगठनात्मक ढांचे, चुनावी रोडमैप और Political रणनीति को अंतिम रूप देगी.
करूर में 27 सितंबर को विजय की जनसभा के दौरान हुई भगदड़ पर Political दलों और जनता ने भीड़ प्रबंधन व सुरक्षा चूक को लेकर तीखी आलोचना की थी. शुरुआत में विजय ने सार्वजनिक बयान से परहेज किया, लेकिन बाद में वीडियो संदेश जारी कर गहरा शोक व्यक्त किया. उन्होंने शोकाकुल परिवारों को मामल्लापुरम आमंत्रित किया, व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की और प्रत्येक परिवार को 20 लाख रुपए का मुआवजा दिया.
हाल ही में 31 प्रभावित परिवारों से होटल में मुलाकात कर राहत प्रदान की गई. हालांकि, एक महिला संगठन की रिपोर्ट में हादसे का मुख्य कारण विजय की देरी बताया गया, जिस पर विवाद जारी है.
हादसे के बाद विजय सार्वजनिक जीवन से दूर रहे और पार्टी के पुनर्गठन पर फोकस किया. उन्होंने दैनिक कार्यों के लिए 28 सदस्यीय कार्यकारी समिति गठित की, जिसमें वरिष्ठ नेता बुस्सी आनंद को महासचिव बनाया गया. यह कदम पार्टी को पेशेवर बनाने और निर्णय प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करने की दिशा में है. इससे पहले की बैठक में करूर घटना और भविष्य की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई.
काउंसिल की बैठक में Political रणनीति, निर्वाचन क्षेत्र स्तर पर लामबंदी, सदस्यता अभियान और गठबंधन नीति पर प्रमुख प्रस्तावों पर बहस होगी. टीवीके ने स्पष्ट किया है कि वह अकेले चुनाव लड़ेगी, न तो डीएमके के साथ, न ही बीजेपी या एआईएडीएमके के साथ मिलकर.
–
एससीएच
You may also like

प्रकाश पर्व पर आरएसएस ने निकाला कौमुदी संचलन

दोहरे हत्याकांड के आरोपित को न्यायालय से खींचकर लाने के मामले में थाना प्रभारी लाइन हाजिर, छह पुलिसकर्मी निलंबित

उदयपुर में रेव पार्टी और वेश्यावृत्ति का भंडाफोड़, 28 लोग गिरफ्तार

थम्मा की बॉक्स ऑफिस सफलता: 118 करोड़ के करीब पहुंचने की उम्मीद

Ek Deewane Ki Deewaniyat की बॉक्स ऑफिस सफलता: तीसरे बुधवार पर 140 करोड़ का अनुमानित कलेक्शन




