Mumbai , 23 अक्टूबर . Mumbai क्राइम ब्रांच ने ड्रग तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए कुख्यात तस्कर सलीम डोला के करीबी सहयोगी मोहम्मद सलीम सुहेल शेख को Dubai से गिरफ्तार कर India लाया है.
यह नेटवर्क Maharashtra के सांगली जिले में चल रही मेफेड्रोन (एमडी) ड्रग फैक्ट्री से जुड़ा था, जिसके तार Dubai तक फैले थे. इस कार्रवाई में Police ने 256 करोड़ रुपए से अधिक का माल जब्त किया है और 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक, 16 फरवरी 2024 को क्राइम ब्रांच की यूनिट-7 को सूचना मिली कि कुर्ला में एक महिला ड्रग्स की तस्करी कर रही है. इसके बाद परवीन बानो गुलाम शेख को 641 ग्राम मेफेड्रोन (कीमत 12.20 लाख रुपए) और 12 लाख नकद के साथ गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में परवीन ने बताया कि उसने यह ड्रग सलीम शेख और सलीम डोला के नेटवर्क से Mumbai के साजिद मोहम्मद आसिफ शेख उर्फ डैब्ज के जरिए खरीदी थी.
Police ने साजिद को मिरा रोड से गिरफ्तार कर उसके पास से 3 किलो मेफेड्रोन (कीमत 6 करोड़ रुपये) और 3.68 लाख नकद बरामद किए.
जांच में पता चला कि सलीम शेख Dubai से India में ड्रग नेटवर्क को संचालित कर रहा था. इसका कनेक्शन सांगली में चल रही एक मेफेड्रोन फैक्ट्री से था. 25 मार्च 2024 को क्राइम ब्रांच ने सांगली में छापा मारकर 122.5 किलो मेफेड्रोन (कीमत 245 करोड़ रुपए), कच्चा माल, मशीनें, वाहन और 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया. Police को शक है कि इस फैक्ट्री के लिए कच्चा माल यूएई की एक केमिकल कंपनी से मंगवाया जाता था.
इस मामले में अब तक 15 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं, जिनमें एक महिला भी शामिल है. जब्त सामान में 126 किलो मेफेड्रोन (252 करोड़ रुपए), 4.19 करोड़ नकद, 1.5 लाख के सोने के गहने, 11.4 लाख की गाड़ियां और 55.5 लाख की अवैध संपत्ति शामिल है.
मोहम्मद सलीम सुहेल शेख के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी था. कुछ हफ्ते पहले उसे यूएई में गिरफ्तार किया गया और कानूनी प्रक्रिया के बाद India लाया गया. 22 अक्टूबर 2025 को Mumbai क्राइम ब्रांच ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां उसे 30 अक्टूबर तक Police हिरासत में भेज दिया गया. Police का कहना है कि यह कार्रवाई ड्रग तस्करी के खिलाफ उनकी सख्त नीति का हिस्सा है.
–
एसएचके/पीएसके
You may also like
छठ घाटों की तैयारी जोर पर, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने व्रतियों के लिए किए विशेष इंतजाम
लड़कियों के लिए धमाकेदार ऑफर! सरकार दे रही फ्री स्कूटी, जल्दी जानें कैसे पाएं ये तोहफा
रूस-चीन ने पश्चिम में फैलाया 'कातिल हसीनाओं' का जाल, अमेरिकी इंजीनियर्स को कर रहीं हनीट्रैप, जानें कैसे बनाती हैं निशाना
हरारे टेस्ट में पारी से हार के बाद अफगानिस्तान पर धीमी ओवर गति के लिए लगा जुर्माना
गलती से भी इन लोगों के मत छूना पैर बन जाएंगे` पाप के भागी हो जाएंगे बर्बाद