नूंह, 20 सितंबर . Haryana के नूंह शहर की अरावली कॉलोनी में Saturday को घटी एक दुखद घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. बिजली विभाग के कर्मचारी वीरेंद्र यादव का शव एक ट्रांसफार्मर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. स्थानीय लोगों ने शव देखकर शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि बरसात के कारण हुए जलभराव के बीच ट्रांसफार्मर से करंट लगने से वीरेंद्र की मौत हुई.
घटना सुबह करीब 8 बजे की है, जब कॉलोनी में बाढ़ जैसे हालात के बीच ट्रांसफार्मर के पास वीरेंद्र का शव देखा गया. स्थानीय लोगों ने तुरंत Police को सूचना दी.
Police ने मौके का मुआयना किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए नूंह के Governmentी अस्पताल भेजा. Police अधिकारियों का कहना है कि मौत का सटीक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा.
बिजली विभाग के एसडीओ अमित यादव ने बताया कि 35 वर्षीय वीरेंद्र यादव चार साल पहले असिस्टेंट लाइनमैन (एएलएम) के पद पर भर्ती हुए थे और पिछले एक साल से लाइनमैन के रूप में कार्यरत थे. वह एक शिकायत के सिलसिले में ट्रांसफार्मर पर काम करने गए थे. मौत के कारणों की जांच के लिए बिजली विभाग और Police संयुक्त रूप से काम कर रहे हैं.
वीरेंद्र के छोटे भाई पंकज यादव ने बताया कि वीरेंद्र परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था. उनके माता-पिता का निधन हो चुका है और उनकी दो छोटी बेटियां हैं. परिजनों को सुबह विभाग से हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद वे गहरे सदमे में हैं.
परिवार ने त्वरित और निष्पक्ष जांच के साथ-साथ एक सदस्य को Governmentी नौकरी देने की मांग की है.
यह घटना नूंह में जलभराव की गंभीर समस्या को फिर से उजागर करती है. बरसात के कारण शहर में कई जगहों पर पानी जमा है, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया है. स्थानीय विधायक आफताब अहमद और नागरिकों ने कई बार जल निकासी की समस्या को लेकर Government से गुहार लगाई, लेकिन स्थिति जस की तस है.
लोगों का मानना है कि यदि ट्रांसफार्मर के पास जलभराव न होता तो शायद यह हादसा टल सकता था.
–
एकेएस/जीकेटी
You may also like
सिंह राशि वाले हो जाएं तैयार! 21 सितंबर को सूर्य ग्रहण लाएगा धन-दौलत की बरसात, लेकिन ये खतरा रहेगा सिर पर
हैंडसम था भांजा, ब्यूटीफुल थी` मामी, चुपके से आ गए नजदीक, झटपट पहुंचे होटल, फिर…
Asia Cup 2025, IND vs PAK: सुपर फोर के मैच नंबर 2 में किस टीम का पलड़ा है भारी और कौन जीत सकता है मैच?
पीएम मोदी के जीवन पर आधारित प्रदर्शनी विरोधी दल भी देख सकते हैं : सुवेंदु अधिकारी
जुबीन गर्ग के निधन पर असम में तीन दिन का राजकीय शोक, सरसजाई में अंतिम दर्शन