New Delhi, 9 सितंबर . Supreme court ने Monday को बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मामले में आधार को भी अन्य 11 मान्य दस्तावेजों के बराबर मानने को कहा है. कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने आधार कार्ड को 12वें पहचान दस्तावेज के रूप में स्वीकार करने के फैसले पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि अगर आधार कार्ड को नागरिकता का प्रमाण नहीं माना जाएगा, तो फिर क्या माना जाएगा?
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने से बातचीत में कहा, “अगर आधार कार्ड को नागरिकता का प्रमाण नहीं माना जाएगा, तो फिर नागरिकता का और क्या प्रमाण होगा? जिनके पास जन्म प्रमाण पत्र या उनके पिता और दादा के प्रमाण पत्र नहीं हैं, क्या उन्हें विदेशी करार दे दिया जाएगा?”
इमरान मसूद ने उपराष्ट्रपति चुनाव पर कहा, “एनडीए के अंदर पहली बार बौखलाहट, खलबली और बेचैनी साफ दिखाई दे रही है, जो हमारी बड़ी जीत है. देश की आत्मा को बचाने के लिए चुनाव हो रहा है और कुछ लोगों की अंतरात्मा जाग गई तो देश की आत्मा बच जाएगी.”
नेपाल के हालात पर कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, “किसी भी देश के अंदर दमनकारी रवैया बहुत ज्यादा दिन नहीं चलता है. इसके सिर्फ दो ही नतीजे निकलते हैं या तो अराजकता बढ़ती है या फिर तख्तापलट हो जाता है.”
बिहार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) मामले में Supreme court ने Monday को अहम आदेश जारी किया है.
Supreme court ने कहा कि आधार कार्ड को 12वें दस्तावेज के तौर पर माना जाएगा. हालांकि, चुनाव आयोग आधार का सत्यापन कर सकता है कि आधार सही है या नहीं.
जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि हम साफ कर दे रहे हैं कि आधार सिर्फ निवास के प्रमाण के लिए है न कि नागरिकता तय करने के लिए. Supreme court के जस्टिस सूर्यकांत ने यह आदेश याचिकाकर्ता योगेंद्र यादव की दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिया है.
–
एफएम/
You may also like
Dewald Brevis की हुई चांदी, IPL से चार गुना ज्यादा कीमत पर SA20 इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने इस टीम के साथ
हॉन्ग कॉन्ग के Ateeq Iqbal ने किया कमाल, भुवनेश्वर कुमार के अनोखे T20I रिकॉर्ड की बराबरी
Bigg Boss 19 LIVE: तान्या ने खून के आंसू रोने का लिया बदला, गौरव ने भी कुनिका पर चलाए शब्दों के बाण, तो मुंह लटका
युवक के बैंक` खाते में आ गए अरबों रुपये, जीरो गिनते-गिनते आ गया चक्कर
क्या खाने की आदतों से ड्राई हो सकती है स्किन,डॉक्टर ने किया सच्चाई का खुलासा