New Delhi, 15 अगस्त . पूरे देश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की तैयारियां धूमधाम से हो रही हैं. इस साल 16 अगस्त को यह त्योहार मनाया जाएगा. इस पर्व पर दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता Saturday को इस्कॉन मंदिर में दर्शन के लिए जाएंगी.
New Delhi में ईस्ट ऑफ कैलाश में एक प्रसिद्ध इस्कॉन मंदिर स्थित है. इस मंदिर की ओर से जन्माष्टमी के मौके पर Chief Minister रेखा गुप्ता और उनकी कैबिनेट को दर्शन के लिए आमंत्रित किया गया है.
इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी का उत्सव 16 अगस्त को मनाया जाएगा. हर साल लाखों की संख्या में श्रद्धालु जन्माष्टमी के मौके पर दर्शन के लिए मंदिर में पहुंचते हैं. इस बार संख्या 6 लाख तक पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है, जबकि पिछले साल जन्माष्टमी के मौके पर ईस्ट ऑफ कैलाश स्थित इस्कॉन मंदिर में 5 लाख श्रद्धालुओं ने एक दिन में दर्शन किए थे.
इस्कॉन कम्युनिकेशंस (भारत) के निदेशक वृजेंद्र नंदन दास ने बताया कि भगवान को 1008 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा. साथ ही 108 तरह के केक तैयार किए हैं. इसके साथ ही 51 किलो का एक बड़ा केक भी तैयार किया गया है. सुबह 4.30 बजे से लेकर रात के 1 बजे तक भगवान के दर्शन लगातार किए जा सकते हैं.
जन्माष्टमी के मौके पर इस्कॉन मंदिर में दिल्ली पुलिस के 500 जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे. इसके अलावा 500 प्रवेश बॉडीगार्ड और 3,000 वॉलंटियर्स मंदिर की तरफ से सुरक्षा में तैनात रहेंगे, ताकि श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो. इसके साथ ही एम्बुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर तैनात रहेंगी.
–
डीकेपी/एएस
You may also like
Donald Trump को लगा झटका, बेनतीजा रही पुतिन के साथ अलास्का में मुलाकात
कोयंबटूर में जाम की समस्या गंभीर, लोगों अभी तक कर रहे पार्किंग नीति का इंतजार
हार्ट अटैक आने से पहले शरीर चीख-चीख कर देताˈ है ये 5 इशारे पर ज़्यादातर लोग कर देते हैं नज़रअंदाज़
लाल क़िले से आरएसएस की तारीफ़ कर पीएम मोदी क्या हासिल करना चाह रहे हैं
VIDEO : अलास्का में ट्रंप का शक्ति प्रदर्शन, पुतिन के सिर के ऊपर से गुजरा B-2 बॉम्बर