Mumbai , 12 सितंबर . भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज और बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर Mumbai में एक किताब के लांचिंग समारोह में उपस्थित थे. इस दौरान उन्होंने एशिया कप पर बात करते हुए कहा कि भारतीय टीम चैंपियन बनकर लौटेगी.
से बात करते हुए दिलीप वेंगसरकर ने कहा, “भारतीय टीम इस समय दुनिया की श्रेष्ठ टीम है. टीम में गहराई बहुत है. अच्छे स्पिनर्स हैं, तेज गेंदबाज हैं, ऑलराउंडर हैं. टीम के पास युवा और अनुभव का संतुलन है. पाकिस्तान के खिलाफ अगला मैच अहम है. लेकिन, पाकिस्तान टीम मजबूत नहीं लग रही. ऐसे में भारतीय टीम को जीत में ज्यादा मुश्किल नहीं आनी चाहिए. हालांकि, 20 ओवर के मैच में कुछ भी हो सकता है.
उन्होंने कहा कि शुभमन गिल एक शानदार क्रिकेटर हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी की थी. वह अभी 25-26 साल का है, लेकिन उसके पास काफी अनुभव है. वह भारत के लिए लंबे समय से खेल रहा है. आईपीएल खेलता है. कप्तान सूर्या के साथ-साथ सभी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उम्मीद करता हूं कि सभी एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. मुझे उम्मीद है कि भारतीय टीम चैंपियन बनेगी.”
भारत ने एशिया कप में अपने सफर का आगाज धमाकेदार अंदाज में किया है. 10 सितंबर को भारत का मुकाबला यूएई के खिलाफ था. टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करने के बाद टीम इंडिया ने यूएई को 13.1 ओवर में महज 57 रन पर समेट दिया था. भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4, शिवम दुबे ने 3, बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिए.
58 रन का लक्ष्य भारतीय टीम ने 4.3 ओवर में 1 विकेट के नुकसान पर 60 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीता था. भारत का अगला मैच 14 सितंबर को पाकिस्तान के साथ दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होना है.
–
पीएके/एएस
You may also like
गाय के कत्ल से बनाई जाती है सैंकड़ों` चीजें क्या आप भी रोज़ाना इस्तेमाल करते हैं ये प्रोडक्ट्स
किसान ने उगाया इतना वज़नी गोबी कि उठाते-उठाते` फूल जाएंगी आपकी सांसे देखें तस्वीरें
11 अक्टूबर 2025 मकर राशिफल : कार्यक्षेत्र में पाएंगे उन्नति, परिवार का मिलेगा सहयोग
इस रहस्यमय मंदिर की भभूत से सांप का` जहर हो जाता है बेअसर! वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए रहस्य
11 अक्टूबर 2025 धनु राशिफल : मुश्किलों का करेंगे सामना, कार्यक्षेत्र में रहें सतर्क