New Delhi, 8 नवंबर . बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत नेपाल ने हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस 2025 में India को 92 रन से शिकस्त दी. यह मुकाबला Saturday को मोंग कोक स्थित मिशन रोड ग्राउंड में खेला गया.
मुकाबले में टॉस जीतकर नेपाल ने बल्लेबाजी चुनते हुए निर्धारित 6 ओवरों में बगैर कोई विकेट गंवाए 137 रन बनाए. कप्तान संदीप जोरा ने राशिद खान के साथ 29 गेंदों में 104 रन जुटाए. राशिद 17 गेंदों में 6 छक्कों और 4 चौकों के साथ 55 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हुए.
इसके बाद लोकेश बाम तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे, जिन्होंने कप्तान के साथ 7 गेंदों में 33 रन जोड़ते हुए टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचा दिया.
संदीप 12 गेंदों में 47 रन बनाकर नाबाद रहे. उनकी इस पारी में 5 छक्के और 4 चौके शामिल रहे, जबकि लोकेश ने 7 गेंदों में 31 रन की पारी खेली.
इसके जवाब में भारतीय टीम ने महज 3 ओवरों में 45 के स्कोर पर सभी 6 विकेट गंवा दिए. इस टीम को चौथी गेंद पर रॉबिन उथप्पा के रूप में झटका लगा. उथप्पा टीम के खाते में सिर्फ 5 ही रन का योगदान दे सके. दूसरे ओवर में प्रियांक पांचाल (12) और स्टुअर्ट बिन्नी (0) भी चलते बने.
तीसरे ओवर की पहली गेंद पर टीम ने कप्तान दिनेश कार्तिक (7) का विकेट गंवा दिया. तीसरी गेंद पर भरत चिपली (12) भी आउट हो गए. ओवर की अंतिम गेंद पर टीम ने शाहबाज नदीम (7) के रूप में अपना आखिरी विकेट खो दिया.
नेपाल की ओर से राशिद खान ने 7 रन देकर 3 विकेट हासिल किए, जबकि बसीर अहमद ने 2 विकेट निकाले. शेष 1 विकेट रूपेश सिंह को हाथ लगा.
India ने हॉन्ग कॉन्ग सिक्सेस 2025 के अपने पहले मैच में Pakistan को डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 2 रन से हराया था. इसके बाद भारतीय टीम को कुवैत के हाथों 27 रन से हार झेलनी पड़ी. India ने Saturday को अपने पहले मुकाबले में यूएई के हाथों 4 विकेट से हार का सामना किया.
–
आरएसजी
You may also like

मशीन में सिर घुसाओ, मिनटों में नया हेयर कट पाओ... बाल काटने की नई मशीन के वीडियो ने मचाई हलचल, क्या है सच्चाई?

एनडीए को मिला हर वोट 'महाठगबंधन' की ताबूत का कील बनेगा : भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक

जैकपॉट! Reliance Jio दे रहा है ₹35,000 वाला Google AI Pro फ्री में, जानिए कैसे मिलेगा

चीन अंतर्राष्ट्रीय स्मार्ट संचार मंच वूशी में आयोजित

हम पूरी तरह से महागठबंधन के साथ खड़े हैं: कांग्रेस विधायक रफीक खान




