New Delhi/कोलकाता, 12 अक्टूबर . पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस छात्रा के साथ कथित गैंगरेप की घटना ने पूरे राज्य में हड़कंप मचा दिया है. इस मामले ने न सिर्फ कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, बल्कि सियासी तूफान भी खड़ा कर दिया है.
घटना के बाद Chief Minister ममता बनर्जी ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा कि दोषियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा, “लड़की एक निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही थी. इसकी जिम्मेदारी किसकी है? निजी मेडिकल कॉलेजों से अपेक्षा की जाती है कि वे अपने छात्रों, खासकर छात्राओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें. रात में उन्हें बाहर जाने की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.”
ममता बनर्जी की ‘रात में बाहर नहीं जाने’ वाली टिप्पणी ने सियासी गलियारों में विवाद को जन्म दे दिया है. भाजपा ने ममता के बयान को असंवेदनशील और पीड़िता को दोषी ठहराने वाला करार दिया है.
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने कहा, “ममता बनर्जी का बयान पीड़िता को दोषी ठहराने को बढ़ावा देता है और इस तरह के कृत्य को वैध ठहराता है. एक महिला Chief Minister होने के बावजूद पश्चिम बंगाल में उनकी नीतियां महिला विरोधी हैं.”
प्रदीप भंडारी ने आगे कहा कि ममता बनर्जी के बयान से पता चलता है कि उनकी मानसिकता महिला विरोधी है. Chief Minister होने के बावजूद उनके प्रशासन का इतिहास पीड़ितों को दोष देने का रहा है, जो उनकी महिला विरोधी सोच को उजागर करता है.
पश्चिम बंगाल महिला आयोग की सदस्य अर्चना मजूमदार ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि इस मामले में Government ने कार्रवाई शुरू कर दी है.
अर्चना मजूमदार ने बताया, “मैंने दुर्गापुर के एसपी और स्थानीय थाने के प्रभारी अधिकारी से बात की. उन्होंने बताया कि पांच लोगों की पहचान कर ली गई है, जिनमें से तीन को गिरफ्तार किया जा चुका है. जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी. मेडिकल सैंपल इकट्ठा कर स्टेट फोरेंसिक लैब भेज दिए गए हैं.”
उन्होंने कहा कि महिला आयोग की अध्यक्ष के निर्देश पर हमने मामले पर स्वतः संज्ञान लिया और घटनास्थल का दौरा कर पीड़िता, उनके सहपाठियों और अभिभावकों से मुलाकात की.”
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
मणिपुर में बँटी हुई बस्तियों के बीच बने 'बफ़र ज़ोन', आशंकाओं के बीच घर-वापसी की धुंधलाती उम्मीद: ग्राउंड रिपोर्ट
IND vs WI 2025 2nd Test, Day 4: 2-0 से सीरीज क्लीन स्वीप करने के लिए भारत को आखिरी दिन 58 रनों की जरुरत
8वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा, जानें कितनी बढ़ेगी आपकी तनख्वाह!
EPFO EEC 2025 सरकार का बड़ा फैसला: कर्मचारियों का PF हिस्सा माफ, Employers को सिर्फ ₹100 Penalty!
अब टोल प्लाॉजा पर नहीं लगेंगे ब्रेक, Jio Payments Bank को MLFF प्रोजेक्ट