Mumbai , 14 अक्टूबर . ‘लाबूबू’ गुड़िया ने दुनिया भर में तहलका मचा दिया है, और Bollywood सेलेब्स भी इस वायरल क्रेज से अछूते नहीं रहे हैं. अनन्या पांडे, शिल्पा शेट्टी, उर्वशी रौतेला, ट्विंकल खन्ना और अन्य कई Bollywood सेलेब्स इस गुड़िया को अपने घर लेकर आए.
अब Bollywood के महानायक अमिताभ बच्चन पर भी ‘लाबूबू’ का क्रेज चढ़ गया है. वह भी इस गुड़िया के साथ दिखाई दिए. बिग बी ने social media पर अपनी कार का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सामने के शीशे से लटकी हुई ‘लाबूबू’ गुड़िया साफ दिखाई दे रही है.
इस वीडियो में अमिताभ बच्चन कहते हैं, “देवियों और सज्जनों, पेश है ‘लाबूबू’, अब मेरी कार में भी.” उनका यह वीडियो social media पर वायरल है. इस पर लोग खूब कमेंट भी कर रहे हैं. एक शख्स ने कमेंट करते हुए लिखा, “सर, ‘लाबूबू’ के साथ हनुमान चालीसा भी जरूरी है.”
एक अन्य शख्स ने कमेंट सेक्शन में लिखा, “बाहर वालों को अंदाजा ही नहीं है कि अमिताभ बच्चन उनके बगल वाली कार में बैठे हैं.” एक इंस्टा यूजर ने लिखा, “सर, क्या आप इन बातों पर विश्वास करते हैं?” बहुत से लोगों ने इस पर उन्हें कार में इस गुड़िया को लगाने के लिए बधाई भी दी है.
हाल ही में संपन्न हुए 70वें फिल्मफेयर पुरस्कार समारोह में बच्चन परिवार को सम्मानित किया गया. यहां अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और जया बच्चन, तीनों को एक ही रात में सम्मानित किया गया.
अमिताभ बच्चन ने एक वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए बताया कि वह कितने खुश हैं. साथ ही उन्होंने जनता और फिल्मफेयर के प्रति आभार भी व्यक्त किया.
इस वीडियो क्लिप को शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, “एक परिवार… एक ही इंडस्ट्री में एक ही परिवार के तीन सदस्य और तीन पुरस्कार. फिल्मफेयर के 70 साल पूरे होने पर जया को सम्मानित किया गया, अभिषेक को 2025 का सर्वश्रेष्ठ Actor और मुझे भी 70 साल के जश्न में सम्मानित किया गया. जया, अभिषेक और मैं, हमारा सौभाग्य और दर्शकों के प्रति पूर्ण आभार. बहुत-बहुत धन्यवाद.”
–
जेपी/एबीएम
You may also like
सीबीआई ने 12 साल से फरार व्यक्ति को पत्नी की हत्या के आरोप में किया गिरफ्तार
सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी पर लेह DM का हलफनामा, सुरक्षा कारणों का किया जिक्र
कैबिनेट : नगर निकाय चुनाव में ओबीसी को मिल सकता है 14 प्रतिशत आरक्षण
मप्रः राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने की विकास कार्यों की समीक्षा
पीकेएल-12 : गुजरात जायंट्स ने पटना पाइरेट्स को 40-32 से हराया, शादलू-हिमांशु की दमदार जोड़ी ने दिलाई पांचवीं जीत