jaipur, 3 सितंबर . राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भाजपा सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा में उन्हें और विपक्षी विधायकों को बोलने का मौका नहीं दिया जाता और उनके माइक बंद कर दिए जाते हैं.
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने से बात करते हुए कहा, “झालावाड़ में स्कूली हादसे में जिन बच्चों की मौत हुई है, उनको श्रद्धांजलि देने के लिए हमने एक कार्यक्रम रखा था. सत्ता पक्ष और विपक्ष समेत सभी लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि भी दी. मैं सिर्फ इतना ही कहूंगा कि हादसे में जो बच्चे मारे गए हैं, वह हमारे ही बच्चे हैं. मानवता कहती है कि Chief Minister को वहां (झालावाड़) जाना चाहिए था, लेकिन सीएम साहब तो गए नहीं और न ही उन्हें (बच्चों) श्रद्धांजलि दी. इसके अलावा, उन्हें लेकर किसी तरह की घोषणा भी नहीं की.”
उन्होंने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि अगर हमारी सरकार आएगी तो उन बच्चों के नाम पर मॉडल स्कूल बनवाएंगे, ताकि हमारे अंदर उनकी यादें जिंदा रहें. वे सभी बच्चे बड़े सपने के साथ विद्यालय गए थे, मगर एक हादसे में उनकी जान चली गई. मुझे बड़ा अफसोस है कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या थी. इस घटना के बाद भी हादसे रुक नहीं रहे हैं. कई दर्जन स्कूलों की बिल्डिंग गिर चुकी है. मैं पूछता हूं कि सरकार इसके लिए क्या कदम उठा रही है?”
जूली ने Prime Minister पर बिहार में की गई अभद्र टिप्पणी मामले में भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा, “भाजपा की पूरे देश के अंदर भद्द पिट रही है, इसलिए खुद उन्होंने एक व्यक्ति को भेजा, जिसने अभद्र टिप्पणी की. हालांकि, मैंने वो बयान नहीं सुना है, लेकिन भाजपा वाले अब इसे बेवजह का मुद्दा बना रहे हैं. अभद्र टिप्पणी हमने नहीं की है और न ही हमारी पार्टी के किसी कार्यकर्ता ने की है. हमारे लिए सभी की ‘मां’ एक समान हैं.”
–
एफएम/
You may also like
बाप` रे! खुद के सिर में ही ठोक ली 3 इंच की कील, डॉक्टरों ने ऑपरेशन करके बचा ली जान
जीएसटी में कटौती: ज़रूरी सवाल और उनके जवाब
Baaghi 4: टाइगर श्रॉफ की 'बागी 4' एडवांस बुकिंग में कर रही कमाल, रिलीज के पहले ही दिन कमा सकती हैं इतने रुपए
Google Pixel 10 vs Nothing Phone 3 : डिज़ाइन, कैमरा और परफॉर्मेंस में कौन जीता?
कब्रिस्तान` के पास मानव कंकाल के साथ खेलती कूदती दिखी महिला, नजारा देख डर गऐ राहगीर