दरभंगा, 29 अक्टूबर . बिहार के दरभंगा में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जनता मुझे एक मौका चाहिए. आप मुझे एक मौका दीजिए, आपकी उम्मीदों को पूरा करने का काम तेजस्वी यादव करेगा.
तेजस्वी यादव ने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि हमें एक मौका दीजिए, आपकी उम्मीदों पर खरा उतरते हुए नौकरियां सुनिश्चित की जाएंगी. तेजस्वी ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया है और आगे भी करते रहेंगे. उम्र में भले ही छोटे हैं, लेकिन मेरी बात पक्की है. हर जाति और धर्म के लोगों को नौकरी दिलाई जाएगी.
तेजस्वी ने एक बार फिर इस बात को दोहराते हुए कहा कि Government बनने के 20 दिनों के भीतर हर उस परिवार को कम से कम एक Governmentी नौकरी देने का कानून बनाया जाएगा, जिसके पास कोई Governmentी नौकरी नहीं है. तेजस्वी यादव ने कहा कि पूर्व में भी हमने नौकरी देने का काम किया है और हमारी महागठबंधन की Government बनने के बाद नौकरी दी जाएगी, क्योंकि तेजस्वी जो कहता है उसे पूरा करता है.
उन्होंने एनडीए और Chief Minister नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग और हमारे चाचा नीतीश कुमार 2020 में कहते थे कि नौकरी देंगे तो तंज कसते थे कि कहां से देगा, घर से पैसा लाकर देगा? जब हम Government में 17 महीने रहे तो 5 लाख नौकरियां देने का काम किया गया. हमने काम किया है. इस बार भी बेरोजगारी को जड़ से खत्म कर देंगे. जिस परिवार के पास Governmentी नौकरी नहीं है, उस परिवार को Governmentी नौकरी दिलाने का काम हमारी Government करेगी.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने घोषणापत्र जारी कर दिया है.
तेजस्वी यादव ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए लिखा कि ये इंडिया गठबंधन का संकल्प पत्र दलों और दिलों का प्रण है. एक-एक घोषणा दिल से लिया हुआ प्रण है, अपने हर प्रण को प्राण झोंक कर पूरा करेंगे. एक बिहारी दिल से जब कुछ ठान लेता है तो फिर बिना हासिल किए रुकता नहीं है.
–
डीकेएम/डीकेपी
You may also like

सिवनीः आपका छोटा सा योगदान किसी के जीवन में गर्मी और मुस्कान दोनों ला सकता है

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

प्रेमी की हत्या से बौखलाई प्रेमिका ने खुद की काट डाली गर्दन, रेफर

तेज प्रताप यादव का वैशाली में विरोध, RJD समर्थकों ने किया हंगामा

छह वर्षीय बेटे की हत्या करने वाली मां और प्रेमी गिरफ्तार




