बलिया, 24 अगस्त . समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद धर्मेंद्र यादव ने उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक कार्यक्रम के दौरान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा हमला बोला. उन्होंने भाजपा पर हत्या जैसे गंभीर अपराधों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए सपा विधायक पूजा पाल के बयान पर सवाल उठाया.
धर्मेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा के लोग हत्या कराने में विश्वास रखते होंगे. समाजवादी पार्टी ने कभी इस तरह की राजनीति नहीं की. जब पूजा पाल सपा में थीं, तब उन्होंने कभी ऐसे आरोप नहीं लगाए.
उन्होंने सपा के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को लिखे पत्र का हवाला देते हुए इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. धर्मेंद्र यादव ने कहा कि पूजा पाल के आरोपों की जांच के बाद सच्चाई सामने आ जाएगी. निष्पक्ष जांच से दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
धर्मेंद्र यादव ने केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के उस बयान पर भी प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी को देश के लिए खतरा बताया था.
धर्मेंद्र यादव ने कहा, “किरेन रिजिजू निराशा में कुछ भी कह रहे हैं. वो हताशा से ग्रस्त हैं. भाजपा की चोरी जनता ने पकड़ ली है, खासकर वोटों की चोरी. उनके बयानों में कोई सच्चाई नहीं है.”
धर्मेंद्र यादव ने भाजपा की नीतियों को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि जनता अब सपा के सामाजिक न्याय और विकास के एजेंडे को समझ रही है. हमारी पार्टी उत्तर प्रदेश में सामाजिक समरसता और विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र और State government जनता के मुद्दों को नजरअंदाज कर रही है. जनता अब उनके झूठे वादों को समझ चुकी है और आने वाले आगामी चुनावों में भाजपा का सफाया तय है.
–
एकेएस/डीकेपी
You may also like
ट्रंप के ख़िलाफ़ भारत के समर्थन में अमेरिका में ही उठ रही विरोध की आवाज़ें
साहब..! मेरा भाई मुझसे जबरदस्ती करता है ये काम! मां कहती हैˈ चुपचाप कराती रहो युवती ने दर्ज कराया मामला इलाके में मचा हड़कंप
सस्ते में लग्जरी फीचर! क्रूज कंट्रोल के साथ आती हैं ये बाइक्स, Hero से लेकर KTM तक शामिल
कभी मोटापे के लिए होती थीं ट्रोल, अब 14 किलो वजन घटाकर कश्मीरा शाह ने दिया ऐसा जवाब कि देखने वाले रह गए दंग!
Petrol Diesel Price: देश के महानगरों सहित आज राजस्थान में क्या हैं पेट्रोल और डीजल की कीमत