अगली ख़बर
Newszop

13 साल बाद भारत आए पॉप स्टार एनरिक इग्लेसियस, बोले, 'वापसी हमेशा प्राथमिकता थी'

Send Push

Mumbai , 28 अक्टूबर . फेमस पॉप स्टार एनरिक इग्लेसियस 13 साल बाद India आए हैं. वह Mumbai में 29 और 30 अक्टूबर को बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में कॉन्सर्ट करेंगे. उनके इस टूर को लेकर भारतीय फैंस भी काफी उत्साहित हैं, इससे बहुत से लोगों की यादें ताजा हो गई हैं, जो गायक एनरिक इग्लेसियस के गाने एमपी3 प्लेयर या फिर कैसेट पर सुनते थे.

इग्लेसियस पहली बार 2004 में India आए थे, और फिर 2012 में उनका टूर था. अब वह फिर से यहां के लोगों के सामने परफॉर्म करने के लिए तैयार हैं. इग्लेसियस ने को दिए एक खास इंटरव्यू में बताया कि India का टूर उनकी प्राथमिकता में था.

इग्लेसियस ने से कहा, “कोई ब्रेक नहीं था, बस नए एल्बम और दूसरे देशों के टूर में समय लग जाता है. लेकिन India लौटना हमेशा से मेरी पहली पसंद रही है और मैं इससे ज्यादा खुश नहीं हो सकता.”

इग्लेसियस को किंग ऑफ लैटिन पॉप भी कहा जाता है. वैश्विक संगीत जगत में India की महत्वपूर्ण स्थिति पर बात करते हुए उन्होंने कहा, “ऐसा होना ही था और मैं इससे अधिक खुश नहीं हो सकता. India में संगीत के अद्भुत प्रशंसक हैं. उनके मन में संगीत के लिए बहुत सम्मान और प्रशंसा है. मैं यह भी बताना चाहता हूं कि जब भी मैं India में परफॉर्म करता हूं तो फैंस की प्रतिक्रिया बहुत ही अनोखी होती है. उनकी ऊर्जा अद्भुत होती है.”

यह पूछे जाने पर कि क्या वह कभी भारतीय कलाकारों के साथ सहयोग करने या अपने संगीत में भारतीय आवाज को शामिल करने पर विचार करेंगे, इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “मैं हमेशा नए विचारों के लिए खुला रहता हूं और आप कह नहीं सकते कि यह कभी भी उनके साथ हो सकता है.”

भारतीय शास्त्रीय संगीत, लोकगीत, इंडी और Bollywood संगीत की एक बहुत बड़ी विरासत है. यह पूछे जाने पर कि क्या वह इसे सुनते हैं या किसी धुन ने उनको प्रभावित किया, तो उन्होंने कहा, “हर दिन मैं जो कुछ भी सुनता हूं, उससे कुछ हद तक प्रभावित होता हूं.”

1995 में अपनी संगीत यात्रा शुरू करने के बाद इग्लेसियस ने ‘बैलामोस’, ‘हीरो’, ‘एस्केप’, ‘एडिक्टेड’, ‘रिदम डिवाइन’, ‘टुनाइट’, और ‘डर्टी डांसर’ जैसे सदाबहार गाने गाए हैं.

बता दें कि उनके शो के टिकट तुरंत ही बिक गए थे. टिकट की कीमत सामान्य एंट्री के लिए 7,000 रुपए और वीआईपी के लिए 14,000 रुपए रखी गई थी.

जेपी/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें