jaipur, 7 अक्टूबर . बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद Political बयानबाजी का दौर तेज हो गया है. हर पार्टी एक-दूसरे पर तंज कसने और खुद को बेहतर साबित करने में जुटी है. इसी बीच BJP MP सुधांशु त्रिवेदी का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने न सिर्फ इंडिया गठबंधन पर हमला बोला, बल्कि लालू प्रसाद यादव के परिवार पर भी तंज कसा.
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि तेजस्वी यादव ने राहुल गांधी के साथ मिलकर यात्राएं कीं, उन्हें Prime Minister तक कह दिया, लेकिन राहुल गांधी ने कभी यह साफ नहीं किया कि बिहार में महागठबंधन का असली नेता कौन है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी को इस बात से गहरी चोट पहुंची है. उनका मुंह लटक गया है. वो समझ नहीं पा रहे कि आखिर उन्हें महागठबंधन में नेता माना भी जा रहा है या नहीं.
भाजपा नेता ने कहा कि तेजस्वी यादव भले ही बिहार में विपक्ष का चेहरा बनने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन महागठबंधन के अंदर ही एकजुटता नहीं दिख रही. उनके साथी दलों ने भी उन्हें खुले तौर पर अपना नेता घोषित नहीं किया है.
त्रिवेदी ने तंज कहा कि लालू प्रसाद यादव, जो कभी खुद को गरीब-गुरबा का नेता बताते थे, अब अपने ही परिवार में नेतृत्व को लेकर उलझे हुए हैं. उनके सामने दुविधा है, इस बेटवा का नेता बनूं या उस बेटवा का, इस बिटिया का नेता बनूं या उस बिटिया का. बिहार की जनता सब देख रही है, कौन सत्ता के लिए लड़ रहा है और कौन जनता की सेवा के लिए.
उन्होंने कहा कि इसके विपरीत एनडीए एकजुट और मजबूत है. Prime Minister Narendra Modi और Chief Minister नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार ने विकास की नई राह देखी है. केंद्र और राज्य दोनों की Governmentें जनता के भरोसे पर खरी उतरी हैं.
पीएम मोदी के सत्ता में 25 साल पूरे होने पर सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 7 अक्टूबर भारतीय राजनीति के लिए ऐतिहासिक दिन है. ठीक आज ही के दिन 2001 में Narendra Modi Gujarat के Chief Minister बने थे. उन्होंने लगातार जनता की सेवा, सुशासन और विकास के नए कीर्तिमान बनाए हैं. पहले Gujarat में उन्होंने विकास का जो मॉडल दिया, उसे दुनिया ने सराहा. फिर, Prime Minister बनने के बाद India को आर्थिक, कूटनीतिक और सामरिक दृष्टि से नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया.
–
पीआईएम/एबीएम
You may also like
बरेली की घटना की न्यायिक जांच के लिए जनहित याचिका दाखिल
एक आधार पर तलाक अर्जी दाखिल होने के बाद दूसरे आधार को संशोधन अर्जी देकर जोड़ा जा सकता है : हाईकोर्ट
आज का अंक ज्योतिष 8 अक्टूबर 2025 : मूलांक 2 को व्यापार में निवेश से लाभ होगा, मूलांक 5 को हर क्षेत्र में मिलेगी तरक्की, जन्मतिथि से जानें आज का भविष्यफल
Stocks to Buy: आज IGL और DOMS Industries समेत इन शेयरों से होगी कमाई, तेजी के संकेत
Indian Air force Day 2025: कितनी ताकतवर है हमारी भारतीय वायुसेना, 10 पॉइंट में जानिए सबकुछ यहां