New Delhi, 24 अक्टूबर . India की मैन्युफैक्चरिंग गतिविधियों में अक्टूबर में जबरदस्त तेजी देखने को मिली है, इससे एचएसबीसी फ्लैश इंडिया मैन्युफैक्चरिंग परचेसिंग मैनेजर्स इंडेक्स (पीएमआई) बढ़कर दो महीने के उच्चतम स्तर 58.4 पर पहुंच गया है, जो कि सितंबर में 57.7 था. यह जानकारी Friday को जारी रिपोर्ट में दी गई.
एसएंडपी ग्लोबल की ओर से संकलित किए गए आंकड़ों में बताया गया कि India का मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर मजबूती से बढ़ रहा है. इसकी वजह मजबूत मांग और लागत पर दबाव का कम होना है.
मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई में वृद्धि, नए ऑर्डरों में बढ़त, उत्पादन में इजाफा और स्थिर रोजगार स्तर व्यावसायिक परिस्थितियों में सुधार को दिखाते हैं.
एचएसबीसी के मुख्य India अर्थशास्त्री प्रांजुल भंडारी के अनुसार, हाल ही में GST दरों में की गई कटौती से घरेलू मांग को बढ़ावा मिला है और साथ ही इनपुट लागत को नियंत्रण में रखने में भी मदद मिली है.
भंडारी ने आगे कहा कि अक्टूबर में मैन्युफैक्चरिंग पीएमआई के बढ़ने की एक वजह GST की दरों में कटौती है. इससे घरेलू मांग और लागत पर दबाव कम हुआ है.
रिपोर्ट में बताया गया कि अमेरिकी टैरिफ के कारण निर्यात से जुड़ी समस्याएं लगातार बनी हुई हैं और इससे नए निर्यात ऑर्डर और भविष्य के बिजनेस आशावाद पर दबाव पड़ रहा है.
उन्होंने कहा, “नए ऑर्डर और उत्पादन दोनों ही जनवरी-जुलाई के औसत स्तर से ऊपर हैं. हालांकि, अमेरिकी टैरिफ के कारण नए निर्यात ऑर्डर और भविष्य के लिए आशावाद पर असर पड़ रहा है, जो जनवरी-जुलाई के स्तर से नीचे बने हुए हैं.”
हालांकि, एचएसबीसी फ्लैश इंडिया कंपोजिट आउटपुट इंडेक्स – जो मैन्युफैक्चरिगं और सर्विसेज सेक्टर के संयुक्त प्रदर्शन को मापता है – सितंबर के 61.0 से अक्टूबर में गिरकर 59.9 पर आ गया.
जब भी पीएमआई 50 से ऊपर होता है तो यह आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि को दिखाता है. वहीं, पीएमआई के 50 से कम होने पर आर्थिक गतिविधियों में गिरावट देखी जाती है.
–
एबीएस/
You may also like

बांग्लादेश में पाकिस्तानी सेना की हलचल, ढाका पहुंचा जहरीला जनरल, मुशर्रफ के बाद पहली बार हाई रैंक अधिकारी का दौरा

हैरान हो जाओगे आप टूथपेस्ट के कलर मार्क का मतलब जान` कर

70 के बुड्ढे से घरवालों ने करवा दी शादी दुल्हन ने` फिर जो किया सोच भी नहीं सकते आप देखें Video

10 मिनट में कर दी 6 हत्याएं! कहानी उस शख्स की,` जिसने भाभी के प्यार में कुल्हाड़ी से काट डाला पूरा परिवार

आज इन राशियों के रिश्ते में गलतफहमी के चलते मच सकती है उथल-पुथल, यहाँ जाने आपकी लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?




