Mumbai , 7 नवंबर . Maharashtra के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस ने Friday को भारतीय महिला क्रिकेट टीम को जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए खुशी की बात है कि हमारी महिला खिलाड़ियों ने जीत का पताका फहराकर देश की बेटियों को सपने देखने का हौसला दिया है.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि अगर हम इस चैंपियनशिप का इतिहास देखें तो अब तक दो या तीन टीम ही इस खिताब को जीत पाई हैं. 2017 में हमारी टीम फाइनल तक पहुंची थी, लेकिन जीत नहीं पाई थी, लेकिन निश्चित तौर पर इस बार हमारी टीम ने कमाल कर दिया है. हम सभी लोग भारतीय महिला टीम के खिलाड़ियों को इस जीत के लिए बधाई देते हैं.
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अब तक कई गणमान्य लोग इन विजयी महिला खिलाड़ियों से मुखातिब हो चुके हैं, जिनमें प्रमुख रूप से President और Prime Minister भी शामिल हैं. हमने भी इन महिला खिलाड़ियों से मुलाकात कर इनकी हौसला अफजाई की. हमें पूरा भरोसा है कि आगामी दिनों में हमारे खिलाड़ी इसी तरह से India का नाम ऊंचा करते रहेंगे.
इन महिला खिलाड़ियों में Maharashtra की जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव और अमोल मजूमदार हैं. निसंदेह इन सभी लोगों ने अंतरराष्ट्रीय मंच पर India का नाम रोशन किया है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. भारतीय महिला खिलाड़ियों ने यह बता दिया कि वे किसी से कम नहीं हैं. इसी को देखते हुए Maharashtra Government ने इन खिलाड़ियों के लिए विशेष स्वागत सत्कार का आयोजन किया है.
उन्होंने कहा कि Maharashtra Government का यह नियम है कि जब कोई खिलाड़ी इस तरह से वैश्विक मंच पर India का नाम रोशन करता है तो उसे सवा सौ करोड़ रुपए दिए जाते हैं. साथ ही, प्रशिक्षक को भी 25 लाख रुपए दिए जाते हैं. इसके अलावा, अन्य खिलाड़ियों को 11 लाख रुपए का भी प्राइज दिया गया.
Chief Minister ने स्पष्ट किया कि मैं समझता हूं कि पैसे किसी भी खिलाड़ी के लिए मायने नहीं रखते हैं और न ही हमारे लिए मायने रखते हैं, लेकिन जिस तरह से इन खिलाड़ियों ने वैश्विक मंच पर India का नाम रोशन किया है, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है. इन खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिया है कि अगर इन्हें पर्याप्त अवसर मिले तो ये बता सकते हैं कि ये किसी से कम नहीं हैं. उनके अंदर पूरी काबिलियत है. इसी काबिलियत के दम पर इन खिलाड़ियों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है, जिसे पूरा देश सलाम कर रहा है.
उन्होंने कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि इन विजयी खिलाड़ियों के स्वागत के लिए प्रदेश में इतना भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें हमारे डिप्टी सीएम, खेल मंत्री सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए.
उन्होंने कहा कि इस जीत को आधार बनाकर यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि हमारे इन महिला खिलाड़ियों ने इस जीत के साथ ही देशभर की बेटियों को सपने देखने का हौसला प्रदान किया है. मुझे पूरा विश्वास है कि आने वाले दिनों में बहुत बड़ी संख्या में हमारी बच्ची उतरने जा रही हैं. यह सभी बच्चियां वैश्विक मंच पर India का नाम रोशन करेंगी.
–
एसएचके/डीकेपी
You may also like

पाकिस्तान ने साल 1998 के बाद कोई परमाणु टेस्ट नहीं किया... भारत के आरोपों से बौखलाई शहबाज सरकार, उगला जहर

Cricket In La Olympics 2028: ओलंपिक में 128 साल बाद होगी क्रिकेट, नोट कर लीजिए कितनी टीमें खेलेंगी

भारतीय रेलवे की अगली पीढ़ी की नींव तैयार कर रही हैं वंदे भारत ट्रेन : पीएम मोदी

Taurus Love Horoscope 2026 : वृषभ राशि के लव लाइफ में आएंगे उतार-चढ़ाव, शनि की दृष्टि से रहें सतर्क

Plant In Pot: घर पर उगाएं रोजमेरी, बालों को झड़ने से रोकने में है उपयोगी, जानें पूरी विधि




