सूरत, 28 सितंबर . Gujarat के सूरत का एना गांव नवरात्रि महोत्सव के दौरान रौनक से भर जाता है. यहां हर साल मशहूर हस्तियों को आमंत्रित किया जाता है. इस बार महोत्सव में Bollywood Actress अदा शर्मा को आमंत्रित किया गया. ‘द केरल स्टोरी’ से चर्चा में आईं अदा जैसे ही एना गांव के मंच पर पहुंचीं, वहां मौजूद हजारों दर्शकों में खुशी की लहर दौड़ गई.
लोगों की आंखों में अपनी पसंदीदा एक्ट्रेस की एक झलक पाने की उत्सुकता साफ झलक रही थी.
मंच पर आते ही दर्शकों ने अदा का तालियों और उनके नाम के गूंज के साथ जबरदस्त स्वागत किया.
नवरात्रि की गरबा रात में अदा शर्मा की मौजूदगी ने उत्सव में एक नया रंग भर दिया. उन्होंने पारंपरिक परिधान में मंच की शोभा बढ़ाई और अपने प्रशंसकों का हाथ जोड़कर आभार प्रकट किया.
अदा ने कहा कि उन्हें इतना प्यार देखकर बेहद खुशी हो रही है और यह पल उनके लिए बहुत खास है. उन्होंने कहा, “‘द केरल स्टोरी’ सबकी फेवरेट है, उसके बाद ‘कमांडो’ और ‘1920’ भी. मैं अपने आप को बहुत भाग्यशाली मानती हूं कि मेरा कोई फिल्मी बैकग्राउंड नहीं है, फिर भी दर्शकों का प्यार मुझे भरपूर मिल रहा है.”
मंच से बातचीत के दौरान अदा ने बताया कि कैसे बिना किसी फिल्मी पारिवारिक पृष्ठभूमि के उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई. उनका मानना है कि दर्शकों का प्यार ही किसी कलाकार की असली पहचान होता है, और उन्हें इस प्यार की वजह से आज यह मुकाम हासिल हुआ है.
अदा ने नवरात्रि जैसे पारंपरिक उत्सव में भाग लेने को एक आत्मिक अनुभव बताया और कहा कि वह इस संस्कृति का हिस्सा बनकर गर्व महसूस कर रही हैं.
अदा शर्मा ने 2008 में हॉरर फिल्म ‘1920’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी, जिसमें उनके अभिनय की काफी सराहना हुई थी. इसके बाद उन्होंने ‘हंसी तो फंसी’, ‘कमांडो 2’, ‘कमांडो 3’ जैसी फिल्मों में काम किया और एक्शन और रोमांस दोनों ही शैलियों में अपनी छाप छोड़ी.
2023 में आई उनकी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ने उन्हें नई पहचान दिलाई, जिसमें उन्होंने शालिनी उन्नीकृष्णन की जटिल भूमिका को प्रभावशाली तरीके से निभाया. यह फिल्म न सिर्फ व्यावसायिक रूप से सफल रही, बल्कि उनके अभिनय को भी खूब सराहा गया.
–
पीके/एबीएम
You may also like
Goon Killed By UP Police: यूपी पुलिस ने अब एक लाख के इनामी बदमाश महताब को मार गिराया, एनकाउंटर में सब इंस्पेक्टर और कॉन्सटेबल भी गोली लगने से घायल
4 अक्टूबर, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
????? ???? ??? ??????? ???????? ?? ???: ???????? ?? ??????? ????? ??? ????? ?? ?????
Rajasthan: भजनलाल सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दिया दीपावली पर तोहफा, डीए में हुई 3% की बढ़ोतरी
भारी बारिश का अलर्ट: 4 से 7 अक्टूबर तक इन राज्यों में मचेगा कोहराम, IMD की चेतावनी!