प्रयागराज, 3 नवंबर . Madhya Pradesh की पूर्व Chief Minister उमा भारती ने ‘अपनी जनता पार्टी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य के उस बयान पर जोरदार पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि ‘जय श्री राम’ का नारा अब अराजकता फैलाने का लाइसेंस बन गया है.
उमा भारती ने कहा कि ऐसे व्यक्ति सिर्फ चर्चाओं में बने रहने के लिए बयान देते हैं.
से बातचीत में उमा भारती ने कहा कि जिस व्यक्ति का आप नाम ले रहे हैं, वो अपने को चर्चाओं में लाने के लिए यह काम करते हैं. वो बहुत ही तुच्छ व्यक्ति हैं. वो अपने आप को खबर में लाने के लिए बात करते हैं और इससे वो देश का बहुत नुकसान करते हैं.
उमा भारती ने ‘गंगा स्वच्छता श्रद्धा संकल्प अभियान’ को लेकर कहा कि संगम तट पर पूरे देश के कुछ सीमित संख्या में लोग आएंगे. 3 नवंबर को सामूहिक रूप से गंगा स्नान होगा, फिर उन 50 करोड़ श्रद्धालुओं से अपील करेंगे जो यहां महाकुंभ में स्नान करने आए और खुद को पवित्र करके गए, वो भी बड़ी तपस्या से यहां तक पहुंचे. अब उनको अपील करेंगे कि आप भी अपने-अपने राज्य की तरफ से समूह बनाकर कभी आइए और गंगोत्री से गंगा सागर तक जहां गंगा आपके राज्य के नजदीक पड़े, वहां आएं और एक दिन की स्वच्छता का ऋण चुकाकर जाइए.
महिला क्रिकेट विश्व कप में टीम इंडिया की जीत पर उमा भारती ने कहा कि हमें और हमारे देशवासियों को अपनी बेटियों पर गर्व है. यह कहना गलत है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पीछे रह सकती हैं. महिलाएं कभी पीछे नहीं रही हैं. महिलाएं ही सृष्टि का पालन-पोषण करती हैं. यह हमारी भ्रांति मात्र है कि महिलाएं अब आगे बढ़ने लगी हैं, वास्तव में, वे हमेशा से ही आगे रही हैं. अब इस युग में आगे आ गई हैं और विश्व कप का खिताब अपने नाम किया है, हमें अपनी बेटियों पर गर्व है. मेरी ओर से ढेर सारी बधाई.
–
डीकेएम/एबीएम
You may also like

PNB Vacancy 2025: ये डिग्री पंजाब नेशनल बैंक में दिला सकती है ₹85000 वाली जॉब, ऑफिसर पदों पर 750 वैकेंसी

दिल्ली दंगा: मुझपर UAPA के तहत कोई केस नहीं बनता, शिफा उर रहमान ने सुप्रीम कोर्ट से कहा

भारत बना रहा 1000 परमाणु बमों का बाप!...पूरा पाकिस्तान एक झटके में साफ, अमेरिका ने पहले ही किया था खुलासा

पाकिस्तानी ISI और दाऊद इब्राहिम का हिंदू और गैर-मुस्लिम देशों के खिलाफ नया प्लान, फैला रहे 'नार्को-जिहाद', भारत की बढ़ी चिंता

एक बब्बर शेर अर्ज है...




