गढ़चिरौली, 23 मई . महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ सीमा पर गढ़चिरौली पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है. 36 घंटे तक चली भीषण मुठभेड़ में पुलिस ने चार नक्सलियों को मार गिराया है, जिनमें तीन दलम कमांडर रैंक के माओवादी और एक वरिष्ठ कैडर शामिल हैं. इन पर महाराष्ट्र सरकार ने कुल 14 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उपविभाग भामरागढ़ के अंतर्गत हाल ही में स्थापित पुलिस स्टेशन कावंडे में कुछ माओवादी विध्वंसक गतिविधियों को अंजाम देने और जनहानि करने की नीयत से एकत्र होकर घात लगाए बैठे थे.
इस गोपनीय सूचना के आधार पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (प्रशासन) एम. रमेश के नेतृत्व में गढ़चिरौली पुलिस बल के विशेष अभियान दल की 12 टीमें और सीआरपीएफ 113 बटालियन की एक टीम ने संयुक्त अभियान चलाया.
बताया गया कि गुरुवार की दोपहर को कावंडे और नेलगुंडा से डी कंपनी को तत्काल इंद्रावती नदी के किनारे के क्षेत्र में माओवादी विरोधी अभियान चलाने के लिए रवाना किया गया. घने जंगल और खराब मौसम का सामना करते हुए टीम शुक्रवार को सुबह लगभग 7 बजे उक्त जंगल क्षेत्र में पहुंची.
जब पुलिस टीम सर्चिंग अभियान चला रही थी, तभी जंगल में छिपे माओवादियों ने जवानों की हत्या करने और उनके हथियार लूटने की नीयत से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस ने माओवादियों से हथियार डालकर आत्मसमर्पण करने की अपील की, लेकिन उन्होंने आत्मसमर्पण नहीं किया और पुलिस पर जोरदार हमला कर दिया.
जवानों ने जवाबी कार्रवाई और आत्मरक्षा के लिए माओवादियों पर फायरिंग की. पुलिस का दबाव बढ़ता देख माओवादी घने जंगल का फायदा उठाकर मौके से भाग गए.
करीब दो घंटे तक चली मुठभेड़ के बाद जब जवानों ने उक्त वन क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया तो घटनास्थल पर कुल 4 माओवादियों के शव मिले, जिनमें 2 पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं.
गढ़चिरौली पुलिस बल ने घटनास्थल से कुल 4 हथियार (एक एसएलआर, दो .303 राइफल और एक भरमार), वॉकी-टॉकी, आपतिजनक सामग्री और अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त करने में सफलता प्राप्त की है.
–
डीएससी/एबीएम
The post first appeared on .
You may also like
आज का धनु राशिफल, 24 मई 2025 : कार्यक्षेत्र में जिम्मेदारियां बढ़ेंगी, धैर्य से काम लें
आज का कुंभ राशिफल 24 मई 2025 : लोग आपके बदलावों की सराहना करेंगे
आज का वृश्चिक राशिफल, 24 मई 2025 : आज कार्यक्षेत्र में दबाव रहेगा, स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें
आज का कन्या राशिफल, 24 मई 2025 : व्यापार में मिलेगा बड़ा लाभ, माता-पिता का लें आशीर्वाद
आज का तुला राशिफल, 24 मई 2025 : कार्यक्षेत्र में वाणी पर संयम रखें, मतभेद हो सकते हैं