लखनऊ, 18 अगस्त . अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में इतिहास रचने वाले ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री को अपनी अंतरिक्ष यात्रा की जानकारी दी. पीएम मोदी से शुभांशु की मुलाकात पर उनके परिजनों ने प्रतिक्रिया व्यक्त की.
शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने से बातचीत के दौरान कहा कि हमें बहुत अच्छा लग रहा है. वह क्षण भावुक करने वाला था. प्रधानमंत्री मोदी ने बेटे शुभांशु को प्यार और आशीर्वाद दिया. शुभांशु ने पीएम मोदी को तिरंगा भेंट किया, जो अंतरिक्ष में लेकर गए थे.
उन्होंने कहा कि शुभांशु के लखनऊ आने पर स्वागत की विशेष तैयारी के बारे में सोचा जा रहा है, लेकिन बेटे के पास कितना समय है, उसके आने पर ही निर्णय लिया जाएगा. किसी कार्यक्रम के लिए दो से तीन घंटे का समय होना ही चाहिए, जोकि संभव नहीं हो पा रहा है.
शुभांशु की मां आशा शुक्ला ने कहा कि यह बहुत खुशी का पल था. उन्होंने अंतरिक्ष यात्रा पर जाने के बारे में बताते हुए कहा कि बहुत ही ऐतिहासिक और गौरव का क्षण था. घर में बैठकर सब नजारे देख रहे थे, वह पल बहुत ही खुशी का था. सदन में शुभांशु शुक्ला की स्पेस यात्रा पर चर्चा हो रही थी, लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते सदन को स्थगित कर दिया गया. शुभांशु के नाम पर घर के बाहर की सड़क बनने पर उन्होंने सरकार के फैसले का स्वागत किया.
शुभांशु की बहन सुचि मिश्रा ने कहा कि पीएम मोदी और शुभांशु शुक्ला की मुलाकात सकारात्मक रही, क्योंकि वे दोनों बहुत जिज्ञासु हैं. शुभांशु का अनुभव विज्ञान के क्षेत्र में बहुत लाभकारी होने वाला है. शेड्यूल बहुत व्यस्त होने के चलते शुभांशु ज्यादा चीजों को साझा नहीं कर पाए. लखनऊ आने के बाद जब भी समय मिलेगा, हम और बहुत सी चीजें जानेंगे. सुचि ने कहा कि Lok Sabha में भारतीय वायु सेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला की स्पेस स्टेशन यात्रा और उसके बाद की वापसी पर विशेष चर्चा होनी थी. शुरुआत बहुत अच्छी थी, लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते सदन चल नहीं पाई, जो कि बहुत निराशाजनक है.
–
एएसएच/डीकेपी
You may also like
16 की उम्र में मुस्लिम लड़की ने की थी शादी, सुप्रीम कोर्ट ने ठहराया सही, एनसीपीसीआर की याचिका खारिज
पद्मश्री श्रीनाथ खंडेलवाल की दुखद कहानी: परिवार की उपेक्षा में वृद्धाश्रम में बिताई अंतिम दिन
Rajiv Gandhi की जयंती पर गहलोत ने प्रदेशवासियों से की ये अपील, मोदी सरकार पर लगा दिया है ये आरोप
MP Rain Alert: 24 घंटे बाद 23 जिलों में भारी से अति भारी बारिश मचाएगी तबाही, IMD का ऑरेंज अलर्ट, जानें ताजा अपडेट
उसने कुछ गलत नहीं किया, उपकप्तानी से हटाने की वजह बताओ... अक्षर पटेल के सपोर्ट में उतरा भारतीय दिग्गज