New Delhi, 23 अक्टूबर . विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने हैदराबाद के भाग्यनगर में गौ भक्त पर हुए हमले को लेकर महागठबंधन पर निशाना साधा है. इसे लेकर उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.
विनोद बंसल ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा कि सोनू की पूज्य मां, जो वाल्मीकि समुदाय से हैं, ने कहा, “मेरा बेटा जिंदगी के लिए लड़ रहा है. मैं गौ रक्षा के लिए दस और बेटों की कुर्बानी देने को तैयार हूं. Government अपराधियों को गिरफ्तार करे.” उन्होंने कहा कि संपूर्ण गौ भक्त हिंदू समाज का ऐसी वीर माता को कोटिश: नमन्.
उन्होंने कहा कि Wednesday को जब देश गोवर्धन पूजा कर रहा था तब गौ तस्कर इब्राहिम कुरैशी गौ भक्त सोनू (प्रशांत) को हमेशा के लिए शांत करने में जुटा था. इब्राहिम के साथ अन्य गौ भक्षकों ने गौ रक्षा के विश्वव्यापी संकल्प दिवस (गोवर्धन पूजा) पर षडयंत्र पूर्वक उसे गोलियों से भून दिया. हिंदुओं के प्रति उदासीन शासन और गौ तस्करों के प्रति हमदर्द प्रशासन ने अगर ऐसे जिहादी गौ हत्यारों पर ठीक से शिकंजा कसा होता तो हैदराबाद के भाग्यनगर में प्रशांत को आज अस्पताल के आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझना नहीं पड़ता.
विनोद बंसल ने आगे कहा कि इस्लामिक कट्टरपंथियों की हिम्मत तो देखिए, लगता है कि इनकी यह जिद है कि हिंदुओं का कोई पर्व जिहादी हमलों से वंचित न रह जाए. बड़ी बात यह भी है कि जब ये हिंसक भेड़िए गौरक्षों पर हमला करते हैं तो इंडिया गठबंधन में सन्नाटा पसर जाता है. यह चुप्पी उस समय और विस्मयकारी हो जाती है जब पीड़ित सोनू वाल्मीकि समुदाय का होने के बावजूद दलितों और पीडीए के कथित मसीहा मायावती, ममता, राहुल, टीपू और रजाकारों के वंशज ओवैसी समेत सबके मुंह में दही जम जाता है. किसी के मुंह से एक शब्द निंदा का भी नहीं निकल पाता.
उन्होंने आगे कहा कि विश्व हिंदू परिषद के एक प्रतिनिधिमंडल ने Thursday को हॉस्पिटल पहुंचकर प्रशांत की पूज्य मां व अन्य परिजनों से मिलकर पीड़ित का हालचाल जाना और परिवार को न्याय का भरोसा दिलाया. विनोद बंसल ने कहा कि खैर, हमें विश्वास है कि भाग्यनगर Police हमलावर जिहादियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई तो सुनिश्चित करेगी ही. साथ ही गौ भक्त हिंदू समाज भी गौ रक्षा के अपने संकल्प के प्रति और दृढ़ता के साथ खड़ा होगा. ऐसी घटनाओं से गौ रक्षक न डरने वाले हैं और न ही पीछे हटने वाले. संपूर्ण हिंदू समाज पीड़ित परिवार के साथ पूरी एकजुटता के साथ खड़ा है.
–
डीकेपी/
You may also like
सस्ती दर पर देंगे जमीन... जस्ट डायल के जरिए करोड़ों की ठगी, उत्तराखंड से पांच गिरफ्तार
हिमाचल के सोलन में दर्दनाक हादसा, ट्रक के खाई में गिरने से ड्राइवर समेत 2 लोगों की मौत, 3 घायल
अलौली विधानसभा: पासवान परिवार का गढ़, बेरोजगारी और विकास बड़ा मुद्दा
आईजी ऑफिस में एक पुलिसकर्मी ने अपनी ही पत्नी को डंडों से बेरहमी से पीटा
अमेरिका अपना समर्थन वापस ले लेगा... इजरायल पर बुरे भड़के डोनाल्ड ट्रंप, दोस्ती तोड़ने की दी धमकी