शिवपुरी, 4 सितंबर . Union Minister एवं गुना से सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी के विकास कार्यों की समीक्षा की, साथ ही उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे किए जाएं.
Union Minister सिंधिया ने गुना संसदीय क्षेत्र के अधीन आने वाले शिवपुरी की प्रशासनिक समीक्षा बैठक की. बैठक में जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी तथा भाजपा संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में शिवपुरी के सर्वांगीण विकास के सभी पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई.
Union Minister सिंधिया ने कहा कि शिवपुरी को आधुनिक शहरी नियोजन के तहत विकसित किया जाएगा, ताकि यह शहर न केवल सुविधाओं से समृद्ध हो बल्कि सौंदर्य और स्वच्छता में भी उदाहरण प्रस्तुत कर सके. सौंदर्यीकरण और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने को लेकर भी कई महत्वपूर्ण फैसले दिए गए. इस बैठक के दौरान शहर के प्रमुख स्थलों के सौंदर्यीकरण, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने, स्वच्छता प्रबंधन को सुदृढ़ करने और व्यापक स्तर पर पौधारोपण कर हरियाली बढ़ाने जैसे मुद्दों पर ठोस सुझाव और निर्णय लिए गए.
बैठक में यह भी तय किया गया कि प्रत्येक विभाग अपनी परियोजनाओं को निर्धारित समय-सीमा के भीतर पूरा करेगा. सभी कार्यों के लिए स्पष्ट टाइमलाइन तय की गई है और उनकी सतत मॉनिटरिंग की जाएगी. क्षेत्रीय सांसद और Union Minister सिंधिया ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
Union Minister सिंधिया ने आश्वस्त किया कि केंद्र और State government के समन्वित प्रयासों से शिवपुरी का कायाकल्प होगा और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी.
दरअसल, पिछले दिनों हुई बारिश ने गुना के अनेक क्षेत्रों को प्रभावित किया था, साथ ही आमजन के जीवन पर भी असर हुआ. Union Minister सिंधिया ने राज्य के Chief Minister मोहन यादव के साथ क्षेत्र का दौरा किया था और आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए थे.
–
एसएनपी/एसके/जीकेटी
You may also like
उद्योग जगत ने जीएसटी सुधारों का स्वागत किया, कहा- कर व्यवस्था के सरलीकरण से व्यापार करने में होगी आसानी
सुकून भरी और गहरी नींद पाने के लिए अपनाएं ये असरदार टिप्स
Colon Cancer Prevention : 20-30 की उम्र में कोलन कैंसर? ये आदतें बदल देंगी आपकी जिंदगी
राष्ट्रीय राजमार्गों पर शून्य मृत्यु दर के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए एनएचएआई ने अधिकारियों को दिया प्रशिक्षण
इंडिया गठबंधन में वर्चस्व की लड़ाई हावी, विपक्ष के नेता मानसिक अवसाद से ग्रस्त : दीपक उज्जवल