मथुरा, 1 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेसवे पर Tuesday तड़के एक बड़ा सड़क हादसा हुआ. नोएडा से Kanpur जा रही एक बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे 15 यात्री घायल हो गए.
यह घटना बलदेव थाना क्षेत्र के माइलस्टोन 131.600 (नोएडा से आगरा की ओर) पर हुई. सड़क हादसे की सूचना मिलते ही Police घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को आगरा अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कुछ यात्रियों का आरोप है कि बस चालक नशे में था. Police की ओर से इस बात की जांच की जा रही है कि क्या बस चालक सच में नशे में था या किसी और कारण से यह सड़क हादसा हुआ. प्राथमिक जांच में पता चला कि बस चालक को नींद की झपकी आ गई थी, जिसके कारण बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई और पलट गई.
Police से मिली जानकारी के अनुसार, यह हादसा Tuesday की रात लगभग 02:10 बजे हुआ. कॉलर राम निवास द्वारा 02:16 बजे पीआरवी 1934 को घटना की सूचना दी गई थी. प्रभारी निरीक्षक, बलदेव तत्काल मौके पर पहुंचे.
Police और एक्सप्रेसवे कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए सभी घायल यात्रियों को उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा भेजा है. शेष यात्रियों के लिए वैकल्पिक वाहनों की व्यवस्था की गई और उन्हें उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया.
स्थानीय Police के अनुसार, घटनास्थल पर कानून और व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है और स्थिति पूर्ण रूप से नियंत्रण में है. Police ने बस को हटाने और एक्सप्रेसवे पर यातायात को सुचारू बनाने का कार्य शुरू कर दिया है. इस सड़क हादसे की वजह से एक्सप्रेसवे पर जाम की स्थिति बन गई थी, जिससे बाकी लोगों को यातायात में परेशानी हो रही थी.
–
वीकेयू/एएस
You may also like
मिथुन राशि वाले सावधान! 3 अक्टूबर को ये अप्रत्याशित सफलता बदल देगी आपकी किस्मत
मुंबई: पवई में अवैध रूप से रह रही 9 विदेशी महिलाओं पर कार्रवाई, डिपोर्टेशन की प्रक्रिया शुरू
ननकाना साहिब यात्रा के लिए सिख जत्थों को मिली हरी झंडी, कांग्रेस ने जताया आभार
कर्क वालों के लिए 3 अक्टूबर का दिन लाएगा पैसों की बारिश या मुसीबत?
किन लोगों को रोज 1 इलाइची जरूर` खानी चाहिए? डाइटीशियन ने बताए हर दिन Elaichi खाने के फायदे