अगली ख़बर
Newszop

2025 डब्ल्यूटीटी चाइना ग्रैंड स्लैम में चीनी टीम ने सभी पांच खिताब अपने नाम किए

Send Push

बीजिंग, 6 अक्टूबर . 5 अक्टूबर को संपन्न हुए 2025 विश्व टेबल टेनिस ( डब्ल्यूटीटी) चाइना ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट में चीनी टीम ने अपनी दबदबा दिखाते हुए पुरुष एकल, महिला एकल, पुरुष युगल, महिला युगल और मिश्रित युगल- सभी पांचों वर्गों के खिताब जीतकर कमाल कर दिया.

पुरुष एकल खिताब इस बार वांग छूछिंग के नाम रहा, जबकि महिला एकल के विजेता वांग मानयू बने. इस दमदार प्रदर्शन से चीन ने अपनी टेबल टेनिस में वैश्विक श्रेष्ठता को एक बार फिर स्थापित किया.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एएस/

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें