ढाका, 10 अगस्त . बांग्लादेश में डेंगू का कहर लगातार जारी है. मच्छरों से फैलने वाली इस बीमारी से पिछले 24 घंटे में 3 और लोगों की मौत हो गई. इससे साल 2025 में अब तक डेंगू से मरने वालों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है.
यह जानकारी डायरेक्टरेट जनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेज (डीजीएचएस) के हवाले से यूनाइटेड न्यूज ऑफ बांग्लादेश ने दी है.
इन ताजा मौतों की सूचना चिट्टागोंग डिवीजन और ढाका साउथ सिटी कॉरपोरेशन से मिली है.
इस अवधि में 448 नए मरीजों को डेंगू के लक्षणों के साथ अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिससे साल 2025 में डेंगू के कुल पुष्ट मामलों की संख्या 24,183 हो गई है.
डीजीएसएस के मुताबिक, डेंगू के नए मामलों की जानकारी बरिसाल डिवीजन (95), ढाका डिवीजन (84), चिट्टागोंग डिवीजन (81), खुलना डिवीजन (57), ढाका साउथ सिटी कॉरपोरेशन (46), ढाका नॉर्थ सिटी कॉरपोरेशन (34), राजशाही डिवीजन (34), मैमनसिंह डिवीजन (8), रंगपुर (7) और सिलहट (2 केस) क्षेत्रों से मिली है.
वर्तमान में 1,374 मरीज बांग्लादेश के विभिन्न अस्पतालों में इलाजरत हैं.
उल्लेखनीय है कि साल 2024 में डेंगू से 575 लोगों की जान जा चुकी है.
9 जुलाई को, डीजीएचएस के डायरेक्टर जनरल अबू जाफर ने डेंगू की बदलती प्रकृति पर चिंता जताई. उन्होंने बताया कि अब डेंगू के लक्षण ज्यादा गंभीर हो रहे हैं, जिससे इलाज में दिक्कतें बढ़ रही हैं.
मोहाखाली में डीजीएचएस के कॉन्फ्रेंस रूम में एक बैठक को संबोधित करते हुए जाफर ने कहा, “अब डेंगू को पहले की तरह नियंत्रित करना आसान नहीं रहा. कई मरीज तेजी से गंभीर स्थिति में पहुंच रहे हैं.”
उन्होंने बताया कि मरीज अब ऐसे लक्षणों के साथ आ रहे हैं, जिनमें इंटेंसिव केयर और लगातार निगरानी की जरूरत पड़ती है. ऐसे मामलों में पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड और बेडसाइड हीमाटोक्रिट मशीनें त्वरित जांच और उपचार निर्णय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं.
उन्होंने कहा कि ये उपकरण डॉक्टरों को जल्द जांच करने में मदद करते हैं और जटिलताओं को कम करते हैं. साथ ही लोगों को सलाह दी कि बुखार होने पर देर न करें और तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
विश्व स्वास्थ्य संगठन बांग्लादेश ने डेंगू प्रबंधन के लिए डीजीएचएस को 1,600 यूनिट चिकित्सा उपकरण, 21 बेडसाइड हीमाटोक्रिट मशीनें और 8 पोर्टेबल अल्ट्रासाउंड मशीनें सौंपी हैं. डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधियों ने बांग्लादेश को डेंगू के खिलाफ लड़ाई में पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है.
–
वीकेयू/एबीएम
The post बांग्लादेश में डेंगू से हालात गंभीर, 24 घंटे में 3 और मौतें, मृतकों की संख्या 100 के पार appeared first on indias news.
You may also like
गाजा सिटी पर सैन्य नियंत्रण ही युद्ध खत्म करने का सबसे तेज तरीका : नेतन्याहू
Aaj ka Mithun Rashifal 11 August 2025 :आज मिथुन राशि वालों की कम्युनिकेशन स्किल्स बनेंगी सफलता की चाबी! जानें कैसे
चेन्नई ग्रैंड मास्टर्स 2025: निहाल सरीन ने कर दिया उलटफेर, अर्जुन एरिगैसी को हराया
प्रियंक कानूनगो ने 16 साल की उम्र में सहमति से यौन संबंध की अनुमति पर जताई चिंता
जम्मू: एकनाथ शिंदे ने रक्तदान शिविर में की शिरकत, मानव सेवा की जमकर की सराहना