Patna, 30 सितंबर . एक ओर जहां जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर लगातार एनडीए के नेताओं पर आरोप लगा रहे हैं, वहीं एनडीए के नेता भी अब पलटवार कर रहे हैं. बिहार के मंत्री नितिन नबीन ने आज कहा कि वे राजद की बी टीम बनकर काम कर रहे हैं.
Patna में मीडिया से बातचीत में मंत्री नितिन नबीन ने प्रशांत किशोर के आरोपों को लेकर कहा, “उनकी दिनचर्या यही है, इसी काम में मन लगता है, उनको करने दीजिए. लेकिन, मेरा मानना है कि जब कोरोना कालखंड में बिहार था, उस समय उनको चिंता नहीं थी. बिहार जब आपदा में था, उस समय उनको चिंता नहीं थी. बिहार जब जंगलराज और नक्सलवाद से लड़ रहा था, उस समय उनको बिहार की चिंता नहीं थी, मगर आज जब बिहार विकास की राह पर चल रहा है, तब वह राजद की बी टीम बनाकर काम कर रहे हैं.”
दरअसल, नितिन नबीन Patna के आदर्श कॉलोनी में डेढ़ करोड़ की लागत से बनने वाले पार्क का शिलान्यास करने के लिए यहां पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि इसकी मांग यहां के लोगों को काफी दिनों से थी. यह योजना Chief Minister समग्र विकास योजना के तहत पूरी की जा रही है.
उन्होंने कहा कि यह पार्क स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद की स्मृति में बनाया जा रहा है. मतदाता सूची जारी होने को लेकर उन्होंने कहा कि जो घुसपैठियों के लिए राजनीति कर रहे थे, उनको करारा जवाब मिलेगा. उनकी जमीन खिसक जाएगी.
कश्मीर के संपूर्ण राज्य के दर्जे की मांग पर उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला को जब कश्मीर में Pakistan का झंडा फहराया जाता था, तब दर्द नहीं हुआ. आज पूरा कश्मीर India से जुड़ गया है, तो उन्हें कहीं न कहीं पीड़ा हो रही है. India का संपूर्ण राज्य स्वतंत्र होकर काम कर रहा है और सभी एकता के साथ मिलकर काम कर रहे हैं.
–
एमएनपी/एसके
You may also like
विजयदशमी पर कोरबा पुलिस अधीक्षक ने की शस्त्र पूजा
क्रिमिनल केस होने पर कोई व्यक्ति सरकारी` नौकरी पा सकता है जानिए किस हद तक केस होने के बाद भी बन सकते हैं सरकारी बाबू
Travel Tips: अक्टूबर के महीने में आप भी कर सकते हैं इन दो अच्छी जगहों की सैर, आ जाएगा आनंद
Reliance Jio Rs 449 Family Postpaid Plan: Unlimited Calling, 75GB Data और Free Subscriptions के साथ किफायती विकल्प
Gandhi Jayanti 2025 Special : 1888 में गांधीजी ने चुकाई थी मामूली फीस, अब उनके कॉलेज में एक साल की पढ़ाई का खर्चा उड़ा देगा होश!