बीजिंग, 27 मई . पहला आसियान-चीन-जीसीसी शिखर सम्मेलन स्थानीय समयानुसार 27 मई की दोपहर मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आयोजित हुआ. उद्घाटन समारोह में अपने भाषण में मलेशियाई प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने इस बात पर जोर दिया कि यह पहली बार है जब तीनों पक्ष आधिकारिक तौर पर एक साथ नजर आए, जो क्षेत्रीय सहयोग में एक नए चरण का प्रतीक है और इसका मील का पत्थर वाला बड़ा महत्व है.
अनवर ने बताया कि आसियान, चीन और जीसीसी की कुल जनसंख्या 2.1 अरब से अधिक है, और कुल व्यापार मात्रा 250 खरब अमेरिकी डॉलर के करीब है. तीनों पक्षों के बीच सहयोग की व्यापक संभावनाएं हैं. उन्होंने विशेष रूप से क्षेत्रीय विकास में चीन की रचनात्मक भूमिका की सराहना की, तथा इस बात पर बल दिया कि चीन लंबे समय से आसियान का एक विश्वसनीय सहयोगी साझेदार रहा है. कनेक्टिविटी, प्रौद्योगिकी और व्यापार जैसे क्षेत्रों में दोनों पक्षों के सहयोग ने क्षेत्रीय समृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
अपने भाषण में अनवर ने सभी पक्षों से एक साथ मिलकर और उच्च स्तरीय सहयोग को बढ़ावा देने, बहुपक्षवाद और समावेशी विकास का समर्थन करने तथा शांतिपूर्ण, स्थिर और सतत विकास का भविष्य बनाने का आह्वान किया और कहा कि यह शिखर सम्मेलन न केवल तीनों पक्षों के बीच आपसी विश्वास का प्रतिबिंब है, बल्कि ग्लोबल साउथ के देशों के लिए उभय जीत सहयोग का एक नया उदाहरण भी प्रस्तुत करता है.
(साभार—चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
–
एकेजे/
The post first appeared on .
You may also like
पीरियड्स कोई समस्या नहीं, जागरूकता की कमी है : करीना कपूर
नोएडा : चार साल से फरार चल रहे 50 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
गाजियाबाद : कैलाश मानसरोवर भवन का प्रमुख सचिव पर्यटन ने किया निरीक्षण, यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के दिए निर्देश
'अनुपमा' फेम शिवम खजूरिया ने बताया, क्या है उनके टैटू के पीछे की कहानी
पवन कल्याण स्टारर 'हरि हर वीरा मल्लू' का चौथा गाना 'तारा-तारा' रिलीज