चंडीगढ़, 14 अक्टूबर . पंजाब Police ने कनाडा और Pakistan से जुड़े सीमा पार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से भारी मात्रा में अवैध हथियार भी बरामद किए हैं.
पंजाब Police के डीजीपी कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी देते हुए कहा कि पंजाब के अमृतसर ग्रामीण Police ने एक अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है. Police ने अमृतसर के थाना तरसिक्का के डेयरीवाल निवासी अमरबीर सिंह उर्फ अमर को गिरफ्तार किया है.
उन्होंने बताया कि उसके पास से 6 पिस्तौल, 11 मैगजीन, .30 बोर के 91 जिंदा कारतूस और 9 मिमी के 20 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं. कुल बरामदगी 9 पिस्तौल, 101 जिंदा कारतूस (.30 बोर) और 20 जिंदा कारतूस (9 मिमी) है.
डीजीपी कार्यालय ने आगे बताया कि प्रारंभिक जांच से खुलासा हुआ है कि आरोपी हाल ही में कनाडा से लौटा था और Pakistan स्थित तस्करों के संपर्क में था. First Information Report दर्ज कर ली गई है और अन्य गुर्गों की पहचान करने और पूरे सीमा पार तस्करी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए आगे की जांच जारी है.
इसी क्रम में पंजाब Police के राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ (एसएसओसी), अमृतसर ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ मिलकर एक संयुक्त अभियान में तरनतारन के खेमकरण क्षेत्र में भारत-पाक सीमा के पास से हथियारों की एक बड़ी खेप बरामद की है. यह कार्रवाई एक खुफिया जानकारी के आधार पर की गई. पंजाब Police ने इसकी जानकारी अपने आधिकारिक social media एक्स हैंडल पर साझा की.
पंजाब Police के मुताबिक, बरामद हथियारों में दो एके-47 राइफलें, दो एके-47 मैगजीन, एक पीएक्स5 स्टॉर्म पिस्तौल (मैगजीन सहित) और 10 जिंदा कारतूस शामिल हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि ये हथियार Pakistan से तस्करी के जरिए India लाए गए थे. इस मामले में एसएसओसी, अमृतसर ने एक प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. Police का लक्ष्य तस्करों की पहचान करना, उनके नेटवर्क का पता लगाना और उसे ध्वस्त करना है.
Police के मुताबिक, जांच अभी जारी है और जल्द ही तस्करी नेटवर्क के बारे में और जानकारी सामने आने की उम्मीद है.
–
एसएके/डीएससी
You may also like
जीएसटी सुधार से प्रोडक्ट्स सस्ते हुए, मध्यम वर्ग के लिए खरीदना हुआ आसान
सुल्तान जोहर कप में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानियों संग किया हाई-फाइव? वायरल वीडियो में दंग करने वाले विजुअल
मेडागास्कर में तख्ता-पलट, सेना ने संभाली कमान
दिल्ली में हवा की गुणवत्ता हुई खराब, स्मॉग का खतरा बढ़ा (लीड-1)
India To Resume International Postal Services To US : अमेरिका के लिए फिर से शुरू हो रही डाक पार्सल सेवाएं, सीमा शुल्क छूट खत्म किए जाने के चलते भारत ने लगाई थी रोक