गढ़चिरोली, 25 अक्टूबर . Maharashtra के गढ़चिरोली जिले के कोरची तालुका में आसमानी बिजली गिरने से दो किशोरों की मौत हो गई. दोपहर करीब 1 बजे शुरू हुई मूसलाधार बारिश के कारण केसलदाबरी क्षेत्र के बुजुर्गबड़गा देवरी गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ. खेत में धान की फसल पर तिरपाल डाल रहे दो 17 वर्षीय किशोरों पर आकाशीय बिजली गिरी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार, मृतकों में सरगम सोमनाथ कोरचा (17) और उनका दोस्त योगेश गावडे (17) शामिल हैं. योगेश बुजुर्गबड़गा देवरी तहसील का निवासी है, जो सरगम के गांव दीपावली मनाने आया था. Saturday सुबह ही खेत में धान की कटाई हुई थी. बारिश का अंदेशा होने पर सरगम, योगेश और सोमनाथ तीनों तिरपाल डालने गए. अचानक तेज बारिश शुरू हुई तो सरगम और योगेश पास के महुआ के पेड़ के नीचे छिप गए, जबकि सोमनाथ थोड़ी दूरी पर सुरक्षित स्थान पर खड़ा हो गया. उसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और दोनों किशोर तड़पते हुए जमीन पर गिर पड़े और कुछ ही मिनटों में दम तोड़ दिया.
सोमनाथ ने Police को बताया, “मैंने देखा, बिजली गिरी और मेरे बेटे व उसके दोस्त आग की तरह झुलस उठे. मैं चिल्लाया, लेकिन कुछ न कर सका.”
हादसा दोपहर 1.30 से 2 बजे के बीच हुआ. आसपास के ग्रामीणों ने शोर सुनकर दौड़े और तुरंत कोरची Police को सूचना दी. एसएचओ रमेश कुरमेट्टी के नेतृत्व में Police टीम मौके पर पहुंची. ग्रामीणों की मदद से दोनों शवों को कोरची ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए. प्रारंभिक जांच में बिजली गिरने की पुष्टि हुई है.
यह घटना पूरे गांव में शोक की लहर ला गई. दीपावली की रौनक मातम में बदल गई. सरगम एकमात्र भाई था, जबकि योगेश परिवार का इकलौता बेटा. ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में नक्सल प्रभावित होने से बुनियादी सुविधाएं सीमित हैं, जिससे आपात स्थितियों में देरी होती है.
–
एससीएच
You may also like

iPhone 17 Pro की कीमत भरभरा कर गिरी, 70,155 रुपये में खरीदना है तो फॉलो करें ये प्रोसेस

दिल्ली में छठ महापर्व की धूम... पीएम मोदी भी करेंगे यमुना के वासुदेव घाट पर पूजा, जानें क्या है तैयारी

न्यूजीलैंड को मिला 23 साल का घातक गेंदबाज, इंग्लैंड को दिन में दिखा दिए तारे, एक साल तक किया गया था इग्नोर

10 रन पर 4 विकेट गिरने के बाद हैरी ब्रूक ने जड़ा तूफानी शतक, इंग्लैंड ने पहले वनडे में न्यूजीलैंड को दिया 224 रन का लक्ष्य

'सिड के फैंस इसे भाव ना दें, वोट तो दूर की...' शहबाज बादशाह ने BB 19 में सिद्धार्थ शुक्ला का लिया नाम, पिटी भद




