Bhopal , 16 अगस्त . कांग्रेस ने मध्य प्रदेश में जिला अध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी कर इसकी जानकारी दी.
केसी वेणुगोपाल ने पत्र के जरिए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश की जिला कांग्रेस समितियों के अध्यक्षों की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से स्वीकृत कर दिया है. ये नियुक्तियां संगठन सृजन अभियान के तहत की गई हैं.
उन्होंने कहा कि इस पहल के तहत, प्रत्येक जिले में नियुक्त अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पर्यवेक्षकों ने विस्तृत समीक्षा की, पार्टी पदाधिकारियों और अन्य हितधारकों के साथ विचार-विमर्श किया, और अपनी विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की. इन रिपोर्टों के प्रस्तुत होने के बाद, प्रत्येक पर्यवेक्षक के साथ-साथ वरिष्ठ नेताओं के साथ व्यक्तिगत चर्चा भी की गई.
कांग्रेस द्वारा जारी की गई लिस्ट में 71 जिला अध्यक्षों के नाम घोषित किए गए हैं, जिनमें शहर और ग्रामीण जिला अध्यक्षों के नाम शामिल हैं. प्रवीण सक्सेना को Bhopal शहर और अनोखी मान सिंह पटेल को Bhopal ग्रामीण की जिम्मेदारी सौंपी गई, जबकि चिंटू चौक को इंदौर शहर और विपिन वानखेड़े को इंदौर ग्रामीण का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया. गगन यादव को छतरपुर और विश्वनाथ ओखटे को छिंदवाड़ा की कमान मिली. इसी क्रम में गुना की कमान जयवर्धन सिंह को मिली.
सुरेंद्र यादव को ग्वालियर शहर और प्रभुदयाल जौहरे को ग्वालियर ग्रामीण की जिम्मेदारी मिली. साथ ही सौरभ शर्मा जबलपुर शहर और संजय यादव जबलपुर ग्रामीण के अध्यक्ष बनाए गए हैं, जबकि प्रकाश रांका को झाबुआ और निलय विनोद डागा को बैतूल की कमान सौंपी गई है. मोहन साय, हरदा की कमान संभालेंगे.
–
डीकेपी/
You may also like
कद्दू का जूस कभी पिया है क्या आपने अगर नहीˈ तो आज ही पीजिये और जानिए इन बेहतरीन फायदों को
पति के पास जाने से मना करती रही पत्नी, फिर युवक ने उठाया ऐसा कदम कि पूरे इलाके में मच गई दहशत…
शुभांशु शुक्ला का भारत में लौटने पर भव्य स्वागत; संसद में सफल अंतरिक्ष मिशन पर विशेष चर्चा की योजना
Putin Proposal To End War With Ukraine: व्लादिमिर पुतिन ने जंग रोकने के लिए मांगा यूक्रेन का ये इलाका, जेलेंस्की एक इंच हटने को तैयार नहीं; अब क्या करेंगे डोनाल्ड ट्रंप?
टैक्स बचत के लिए 10 बेहतरीन निवेश विकल्प: जानें रिटर्न और लॉक-इन अवधि