गोपालगंज, 29 अगस्त . Patna के सदाकत आश्रम को लेकर छिड़े विवाद के बीच कांग्रेस के नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधा है. कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और ओडिशा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (ओपीसीसी) के अध्यक्ष भक्त चरण दास ने भाजपा पर आरोप लगाया है कि वोटर अधिकार यात्रा की लोकप्रियता से घबरा कर भाजपा हमलों और साजिशों का सहारा ले रही है.
राजेश कुमार ने से कहा, “Patna का सदाकत आश्रम सिर्फ एक इमारत नहीं, बल्कि आजादी की लड़ाई की पवित्र भूमि है. यहां हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने बापू के नेतृत्व में सत्य और अहिंसा का सहारा लेकर अंग्रेजों को खदेड़ा था. लेकिन आज, भाजपा की बौखलाहट यहां तक पहुंच गई है कि इस ऐतिहासिक स्थल पर हमला करवाया गया.”
उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, “हम हिंसा के विरोधी हैं. हम सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाले लोग हैं. हम बापू और नेहरू के सिद्धांतों को मानने वाले हैं. लेकिन आज जो घटनाएं हो रही हैं, वे इस बात का प्रमाण हैं कि भाजपा को अब अपनी सत्ता जाती दिख रही है. ये वोट चोरी से घबराए हुए हैं.”
राजेश कुमार ने आगे कहा कि social media पर पहले ही कुछ वीडियो वायरल हो रहे थे, जिनमें चेतावनी दी गई थी कि वोटर अधिकार यात्रा पर उग्रवादी हमला हो सकता है.
उन्होंने कहा, “मुझे यह नहीं पता था कि यह हमला भाजपा के दफ्तर से निकलेगा और सीधे मेरे सदाकत आश्रम पर होगा. लेकिन हम पीछे हटने वाले नहीं हैं. हमारी लड़ाई जारी रहेगी.”
इस बीच, ओडिशा कांग्रेस अध्यक्ष भक्त चरण दास ने भी भाजपा पर वोट चोरी के गंभीर आरोप लगाए.
उन्होंने कहा, “देश की जनता अब अपने संवैधानिक अधिकारों के प्रति जागरूक हो रही है. लोग समझ रहे हैं कि मोदी सरकार किसानों, बेरोजगारों और मजदूरों की अनदेखी क्यों कर रही है. इसका असली कारण यही वोट चोरी है. जब सरकारें वोट चोरी से सत्ता में आती हैं, तो उन्हें जनता की समस्याओं से कोई मतलब नहीं होता.”
उन्होंने राहुल गांधी की पहल की सराहना करते हुए कहा, “राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर जो आवाज उठाई है, वो अब जन-जन तक पहुंच चुकी है. इस चुनाव में इसका असर दिखेगा.”
Prime Minister पर अभद्र टिप्पणी वाले वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए भक्त चरण दास ने कहा, “राहुल गांधी या तेजस्वी यादव के किसी सभा में पीएम को गाली नहीं दी गई. जो व्यक्ति गाली दे रहा है, वो भाजपा के माइनोरिटी विंग से जुड़ा है. ये पूरी साजिश कांग्रेस की यात्रा को बदनाम करने के लिए की गई है. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. इस तरह की गिरी हुई राजनीति सिर्फ भाजपा ही कर सकती है, हम नहीं.”
–
वीकेयू/डीएससी
You may also like
विदेशी पत्नी से मिलने स्पेन क्यों नहीं जा पा रहे थे ग्रेनो के बाबा? 4 साल का इंतजार खत्म तो चहक उठे
एशिया कप टी20 फॉर्मेट में सिर्फ दो बल्लेबाजों ने बनाए शतक, रोहित शर्मा का नाम नहीं
प्रेमी को मनाने GF ने लिखा Love लेटर जानू तुम किसी भी लड़की से बोला मत करो ना ही मुस्कुराया`
चेतावनी का असर: 2817 संविदा कर्मी काम पर लौटे, बिहार राजस्व महाभियान में 2 लाख रैयतों के आवेदन जमा
लेख: ट्रंप के 'टैरिफ बम' को फुस्स करने के लिए करना होगा बस ये एक काम, PM मोदी भी कर चुके हैं जिक्र