रांची, 17 अगस्त . झारखंड में राज्यभर के व्यवसायी अपने प्रतिष्ठानों पर ‘हम स्वदेशी सामग्री बेचते हैं’ का बोर्ड लगाएंगे. यह अभियान फेडरेशन ऑफ झारखंड चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (एफजेसीसीआई) के आह्वान पर 27 अगस्त से शुरू होगा.
अभियान का उद्देश्य ‘आत्मनिर्भर भारत’ को सशक्त करना है. Sunday को रांची में चैंबर भवन में एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने एफजेसीसीआई की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ‘लोकल फॉर वोकल’ का संकल्प अब धरातल पर दिख रहा है.
संजय सेठ खुद एफजेसीसीआई के अध्यक्ष रह चुके हैं.
उन्होंने कहा कि यह देश का पहला चैंबर है, जिसने ‘आत्मनिर्भर भारत’ अभियान की दिशा में ठोस कदम उठाया है. उन्होंने घोषणा की कि 27 अगस्त को वे स्वयं स्टिकर लॉन्च करेंगे और दुकानों पर जाकर व्यापारियों को इस पहल के लिए प्रोत्साहित करेंगे.
प्रेस वार्ता में मौजूद एफजेसीसीआई अध्यक्ष परेश गट्टानी ने बताया कि राज्यभर के व्यापारी 27 अगस्त से अपने प्रतिष्ठानों पर बोर्ड लगाएंगे. उन्होंने इसे ‘आत्मनिर्भर भारत’ के अभियान में मील का पत्थर बताया.
महासचिव आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि व्यापारी वर्ग देश की रीढ़ है और जब-जब राष्ट्र को जरूरत हुई है, व्यापारियों ने आगे बढ़कर योगदान दिया है. यह पहल छोटे कारोबारियों को नई ताकत देगी और झारखंड की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाएगी.
राज्यसभा के पूर्व सांसद और एफजेसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष महेश पोद्दार ने व्यापारियों से स्वदेशी अपनाने का संकल्प लेने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि स्वदेशी को प्रोत्साहन देने के लिए पीएम मोदी ने जीएसटी दरों में कमी की घोषणा की है. इससे व्यापार और उपभोक्ता दोनों को लाभ मिलेगा.
एफजेसीसीआई के सह सचिव विकास विजयवर्गीय ने कहा कि स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देकर न केवल व्यापार सशक्त होगा, बल्कि राज्य की अर्थव्यवस्था को नई ऊर्जा भी मिलेगी.
–
एसएनसी/एबीएम
You may also like
OnePlus 5G Phone : 200MP कैमरा + 8000mAh बैटरी,OnePlus का ये नया फोन बदल देगा स्मार्टफोन का खेल
बस 1 महीने तक सरसों के तेल में ये एकˈ चीज मिलाकर लगाए गंजे सिर में उगने लगेंगे नए बाल लोग कहने लगेंगे जुल्फी जुल्फी
चुनाव आयोग पर राहुल गांधी के आरोपों से सियासत गर्म, विपक्ष और भाजपा आमने-सामने
स्मृति शेष: खय्याम, जिनके लिए संगीत का मतलब सुर नहीं रूह था, 'उमराव जान' एक मिसाल
Video viral: बच्चे ने कमोड में बैठ खुद को कर लिया फ्लश, उसके बाद जो हुआ कर देगा आपके रौंगटे खड़े