कैनबरा, 28 अक्टूबर . भारतीय टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने श्रेयस अय्यर की रिकवरी को लेकर अपडेट दिया है. सूर्या ने बताया कि अय्यर की हालत स्थिर है और वह मोबाइल पर मैसेज के जवाब दे रहे हैं.
वनडे टीम के उप-कप्तान श्रेयस अय्यर 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान एलेक्स कैरी का कैच लेते समय चोटिल हुए थे, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया और बाद में आईसीयू में भर्ती कराया गया. मेडिकल रिपोर्ट में पाया गया कि उनकी स्प्लीन में गंभीर चोट है.
सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले अय्यर को लेकर कहा, “हमने उनसे बात की. पहले दिन जब हमें पता चला कि उन्हें चोट लगी है, तो मैंने सबसे पहले उन्हें फोन किया. फिर पता चला कि उनके पास फोन नहीं है. इसके बाद मैंने अपने फिजियो कमलेश को फोन किया. उन्होंने बताया कि अय्यर की हालत स्थिर है. पहले दिन तो कुछ भी पक्का नहीं कहा जा सकता था.”
उन्होंने कहा, “हम पिछले दो दिनों से उनसे बात कर रहे हैं. वह जवाब दे रहे हैं. अगर वह फोन पर जवाब दे रहे हैं, तो इसका मतलब है कि उनकी हालत स्थिर है. डॉक्टर भी उनके साथ हैं, लेकिन अगले कुछ दिनों तक वह निगरानी में रहेंगे. अभी सब ठीक लग रहा है. वह जवाब दे रहे हैं. यही सबसे अच्छी बात है.”
इस बीच सूत्रों ने को बताया है कि अय्यर आईसीयू से बाहर आ गए हैं. टीम मैनेजमेंट उनके संपर्क में है. उनकी रिकवरी पर लगातार नजर रखी जा रही है.
इसके साथ ही सूर्यकुमार यादव ने नीतीश कुमार रेड्डी के बारे में भी जानकारी दी है. नीतीश को एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान बाईं कोहनी में चोट लगी थी, जिसके कारण वह सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में नहीं खेल पाए थे.
सूर्या ने कहा, “वह ठीक हैं. बीते दिन उन्होंने नेट्स में थोड़ी रनिंग और बल्लेबाजी भी की. Tuesday को वह ब्रेक लेना चाहते थे, क्योंकि यह वैकल्पिक अभ्यास था, लेकिन हम मैदान पर आए क्योंकि हमारी टीम मीटिंग थी और वह ग्रुप के साथ रहना चाहते थे.”
–
आरएसजी
You may also like

Oppo ने लॉन्च किए Find X9 और Find X9 Pro, दोनों की कीमत 1 लाख से ऊपर, जानें कैमरा फीचर्स और बैटरी पावर

उत्तरखंड में पश्चिमी विक्षोभ हुआ सक्रिय, सीमान्त क्षेत्रो में बारिश-बर्फबारी से लुढ़का पारा, ठंड का आगाज

अगरˈ आपको भी लगती है बार बार नजर, तो आजमाएं दादी-नानी के ये घरेलू नुस्खे﹒

सिर्फˈ ₹100 बचाकर भी बन सकते हैं करोड़पति ऐसे होगा ये कमाल﹒

29 अक्टूबर 2025 मीन राशिफल : करियर में सफलता के योग हैं, पदोन्नति की संभावना है




