New Delhi, 7 अक्टूबर . Jharkhand के गोड्डा से BJP MP निशिकांत दुबे ने Lok Sabha के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और अन्य सांसदों के विदेश दौरे को लेकर बड़ा सवाल उठाया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी और कुछ अन्य सांसद बिना India Government की अनुमति के विदेशों का दौरा कर रहे हैं, जो ठीक नहीं है और इसकी जांच होनी चाहिए.
सांसद दुबे ने अपने आधिकारिक ‘एक्स’ हैंडल पर पोस्ट किया कि राहुल गांधी और अन्य सांसद जो विदेशों में अध्ययन भ्रमण (स्टडी टूर) के नाम पर घूमते हैं, वे Government को जानकारी दिए बिना विदेश यात्रा कर रहे हैं. उन्होंने Prime Minister और गृह मंत्री से इस मामले की जानकारी लेने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है.
निशिकांत दुबे ने एक महत्वपूर्ण ऐतिहासिक उदाहरण भी पेश किया. उन्होंने बताया कि वर्ष 1986 में जब राजीव गांधी Government सत्ता में थी, तब बिना अनुमति के विदेश दौरे के कारण दो Union Minister चंदूलाल चंद्राकर (राज्य मंत्री, ग्रामीण विकास) और केपी सिंह देव (राज्य मंत्री, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति) को इस्तीफा देना पड़ा था. इसके साथ ही उस समय के इलेक्ट्रॉनिक्स आयोग के अध्यक्ष एमएस संजीवी राव को भी पद छोड़ना पड़ा था.
उन्होंने कहा कि उस दौर में एक व्यक्ति रामस्वरूप ने इन्हें चीन, ताइवान, कोरिया और हांगकांग का मुखबिर बनाकर देश के खिलाफ जासूसी करने का आरोप लगाया था. यह घटना उस समय के लिए बेहद गंभीर थी और इसे लेकर कड़ा रुख अपनाया गया था.
निशिकांत दुबे ने वर्तमान संदर्भ में राहुल गांधी के पिछले दस वर्षों के विदेश दौरों की भी जांच की मांग की है. उनका कहना है कि यदि बिना Government की अनुमति के विदेशी यात्राएं की जा रही हैं, तो यह देश की सुरक्षा और संवैधानिक नियमों के खिलाफ है. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट में कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को भी टैग किया है.
यह पोस्ट आते ही Political हलकों में चर्चा का विषय बन गया है. विपक्षी दलों के बीच भी इस मामले को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कई विशेषज्ञों का मानना है कि विदेश दौरों की पारदर्शिता और अनुमति प्रक्रिया को सख्ती से लागू करने की जरूरत है.
–
वीकेयू/वीसी
You may also like
आज का मकर राशिफल, 8 अक्टूबर 2025 : आज होगा तगड़ा मुनाफा, शेयर मार्केट में निवेश से पहले मान ले ये सलाह
नीतीश कुमार के पास है चुनाव जीतने की जादुई छड़ी? 'सुशासन बाबू' की रणनीति की काट नहीं खोज पाए तेजस्वी
भारत-पाकिस्तान सीजफायर पर कनाडाई पीएम ने मिलाया ट्रंप के सुर में सुर, बोले- आप बड़े बदलाव लाने वाले प्रेसिडेंट
Himachal Bus Accident News Live: हिमाचल बस हादसे में अबतक 18 की मौत, मरने वालों में 4 एक ही परिवार के, अभी भी मलबे में दबे कई लोग
कलेक्टर्स-कमिश्नर्स कांफ्रेंस में हुआ जन कल्याण के लिए मंथन: मुख्यमंत्री डॉ. यादव