Lucknow, 2 अक्टूबर . उत्तर प्रदेश के मंत्री जयवीर सिंह Thursday को सिविल अस्पताल पहुंचे और वहां उन्होंने मरीजों से मुलाकात की. उन्होंने उनके बीच फल बांटे और उनका हाल हालचाल भी जाना.
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में पद्म विभूषण छन्नू लाल जी के निधन पर दुख जताया और कहा कि आज हमने अपने बीच में एक बड़ी प्रतिभा को खो दिया है. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उनकी दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. दुख की इस घड़ी में हम लोग परिवार के साथ खड़े हैं.
इसके अलावा, मंत्री जयवीर सिंह ने ‘आज’ के दिन को खास बताते हुए कहा कि आज विजयादशमी है, जिसे ‘अधर्म’ पर ‘धर्म’ की जीत के रूप में मनाया जाता है. इसके अलावा, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और जय जवान, जय किसान का नारा देने वाले लाल बहादुर शास्त्री की भी जयंती है. आज हम लोग सेवा पखवाड़ा भी समापन पर हैं. इसके अलावा, आज राष्ट्रीय स्वयं सेवक का स्थापना दिवस भी है. हम विभिन्न तरीके से जनसेवा के लिए और राष्ट्रसेवा के लिए काम कर रहे हैं. इस मौके पर हम लोग सभी देशवासियों को दिल से बधाई देना चाहेंगे.
उन्होंने कहा कि इसी खास मौके पर हम लोग सिविल हॉस्पिटल पहुंचे, जहां मरीजों के बीच में फल का वितरण किया और उनकी सुध ली. हमने उनका हाल-चाल भी जाना. आज हम जिस अस्पताल में भर्ती हैं, वह पिछले लंबे समय से आम लोगों की सेवा में लगा हुआ है, उनके स्वास्थ्य का ख्याल रख रहा है, और उनके हितों के बारे में सोच रहा है, जो मैं समझता हूं कि बहुत ही पुण्य का काम है.
साथ ही, मंत्री ने बताया कि हमारी Government स्वास्थ्य के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है. हमारी Government यह सुनिश्चित कर रही है कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में काम करने के दौरान किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाए. हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि हम सभी लोग स्वस्थ रहें, क्योंकि स्वस्थ लोग ही समाज के विकास के लिए काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि ‘अधर्म नष्ट हो, और धर्म की स्थापना हो,’ उसी को देखते हुए हमारी Government काम कर रही है. हमारी Government लोगों के हित के लिए काम करने की दिशा में पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.
–
एसएचके/डीएससी
You may also like
बुरी तरह घिरते जा रहे मोहसिन नकवी, अब तो शाहिद अफरीदी ने भी उठा दिए सवाल
IND vs WI 1st Test: पहला दिन रहा टीम इंडिया के नाम, केएल राहुल की पारी के बाद वेस्टइंडीज से सिर्फ 41 रन पीछे
भारत की नई रणनीति बन सकती है अमेरिका के लिए परेशानी का सबब, रूस की जगह ईरान और वेनेजुएला के साथ कर रहा रिश्ते मजबूत
पाकिस्तान में सेना का बिजनेस साम्राज्य, ट्रंप और असीम मुनीर के बीच खनिजों की सीक्रेट डील का खुलासा
OYO Rooms: 30 रुपए जेब में पड़े` थे, फिर बंदे ने महज 8 साल में खड़ी कर दी 75 हजार करोड़ की कंपनी