Mumbai , 20 अगस्त . फिल्म निर्माता और निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’ को लेकर चर्चा में हैं. यह फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों में घिर चुकी है. इसको लेकर विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ First Information Report भी की गई है. इस बीच निर्देशक ने पश्चिम बंगाल की Chief Minister ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया और कहा कि बंगाल अब ‘गुंडा स्टेट’ बन चुका है.
को दिए इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री ने बताया कि यह फिल्म देश के विभाजन के दौरान हुए हिंदू नरसंहार पर आधारित है, जिसके लिए उन्होंने गहन रिसर्च की थी और कई लोगों से मिलकर सटीक तथ्य जुटाए थे, जिसके बाद इस शानदार फिल्म को बनाया गया. बावजूद इसके, इसे लेकर कई विरोध सामने आ रहे हैं, जो अत्यंत दुखद हैं.
उन्होंने स्पष्ट किया कि वे विरोधियों से डरने वाले नहीं हैं और यह फिल्म पूरे देश में रिलीज की जाएगी. उन्होंने कहा कि अगर बंगाल में यह फिल्म रिलीज नहीं होती है, तो यह उनके लिए बहुत बड़ी बात होगी क्योंकि बंगाल भी भारत का हिस्सा है. उन्होंने बताया कि जब वे कोलकाता में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने गए थे, तो उन्हें इस लॉन्च की अनुमति नहीं दी गई.
से बात करते हुए अग्निहोत्री ने फिल्म के कलाकारों की भी जमकर तारीफ की. उन्होंने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के अभिनय की प्रशंसा की. विवेक ने कहा कि ‘द कश्मीर फाइल्स’ के बाद ‘द बंगाल फाइल्स’ भी ‘हिंदू’ विषय पर बनी एक महत्वपूर्ण फिल्म है और उन्हें उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म को भी उतना ही प्यार देंगे.
उन्होंने कहा कि वहां (पश्चिम बंगाल) लगातार लोगों की हत्याएं हो रही है और वहां लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो चुका है. उन्होंने स्पष्ट कहा, ”बंगाल में लोकतंत्र खत्म हो रहा है, वह तो गुंडा स्टेट बन चुका है.”
अग्निहोत्री ने युवाओं और बुजुर्गों से फिल्म देखने की अपील की और दावा किया कि यह फिल्म तीन घंटे से अधिक लंबी है, लेकिन दर्शकों को ऐसा महसूस भी नहीं होगा क्योंकि फिल्म बेहद आकर्षक और रोचक है.
बता दें कि पहले इस फिल्म का नाम ‘द दिल्ली फाइल्स: द बंगाल चैप्टर’ था. बाद में इस फिल्म का नाम बदलकर मेकर्स ने ‘द बंगाल फाइल्स: राइट टू लाइफ’ कर दिया. यह फिल्म 1946 के नोआखली नरसंहार और ‘डायरेक्ट एक्शन डे’ की हिंसा पर आधारित है, जिसकी अग्निहोत्री ‘हिंदू नरसंहार’ के रूप में व्याख्या करते हैं. यह अग्निहोत्री की ‘फाइल्स ट्रिलॉजी’ का तीसरा और अंतिम हिस्सा है, जिसमें ‘द ताशकंद फाइल्स’ (2019) और ‘द कश्मीर फाइल्स’ (2022) शामिल हैं.
फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, अनुपम खेर, पल्लवी जोशी, दर्शन कुमार समेत अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन से ‘ए’ सर्टिफिकेट मिल चुका है.
–
पीके/एबीएम
You may also like
22 अगस्त को मनाई जाएगी पिठोरी अमावस्या, जानें पितृ पूजा का खास मुहूर्त
जम्मू-पठानकोट हाईवे पर बस हादसा : वैष्णो देवी जा रहे एक श्रद्धालु की मौत, 40 घायल
AI ने इंसानों के खिलाफ की बगावत तो मच जाएगी तबाही! तकनीक के ये 7 खतरे डरा देंगे
PPF Scheme: हर महीने करें 11 हजार रुपए की बचत, मैच्योरिटी के समय मिलेंगे करीब 36 लाख रुपए
India China: चीनी विदेश मंत्रालय का बड़ा बयान, भारत-चीन ने सीमा प्रबंधन और नियंत्रण पर नया समझौता किया