Mumbai , 23 अक्टूबर . भाई दूज के पावन अवसर पर ठाकरे परिवार का मिलन हुआ है. Maharashtra नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे और शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के नेता उद्धव ठाकरे Thursday को अपनी बहन जयवंती ठाकरे देशपांडे के दादर स्थित आवास पर भाई दूज मनाने पहुंचे.
इस पारिवारिक समारोह में राज ठाकरे अपने पूरे परिवार के साथ शामिल हुए, जबकि उद्धव ठाकरे अपनी पत्नी रश्मि ठाकरे के साथ मौजूद रहे.
इस अवसर पर अमित ठाकरे, उर्वशी ठाकरे, आदित्य ठाकरे और तेजस ठाकरे भी उपस्थित थे. ठाकरे परिवार का एकजुट होना एक सुखद और यादगार पल बन गया, जिसने पारिवारिक रिश्तों की गर्माहट को दर्शाया.
माना जा रहा है कि आगामी बृहन्Mumbai नगर निगम चुनाव (बीएमसी) और स्थानीय निकाय चुनावों की पृष्ठभूमि में ठाकरे भाइयों का एक साथ आना लगभग तय है. राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे दीपावली दीपोत्सव के अवसर पर भी एक साथ आए. उस समय Maharashtra ने दोनों परिवारों के बीच प्रेम का बंधन देखा.
लगभग दो दशक बाद 5 जुलाई को मराठी भाषा के एक सम्मेलन में पहली बार दोनों भाई एक ही मंच पर आए थे. राज ठाकरे उसी महीने उद्धव ठाकरे के जन्मदिन पर उनके आवास मातोश्री पहुंचे थे. बाद में उद्धव ठाकरे राज ठाकरे के शिवतीर्थ स्थित आवास पर गए और अपने परिवार के साथ भगवान गणेश के दर्शन किए.
हालांकि, ठाकरे ब्रदर्स के एक साथ आने से विपक्ष के महाविकास अघाड़ी गठबंधन में दरार भी देखी गई है. पिछले दिनों कांग्रेस ने अपना रुख स्पष्ट किया. कांग्रेस नेता और पूर्व Mumbai अध्यक्ष भाई जगताप ने कहा कि उनकी पार्टी राज ठाकरे से हाथ नहीं मिलाएगी और उद्धव ठाकरे के साथ गठबंधन में भी चुनाव नहीं लड़ेगी. उन्होंने यह भी ऐलान किया कि कांग्रेस बीएमसी चुनाव अकेले लड़ेगी.
इस दौरान, उन्होंने बताया था कि हाल में Maharashtra प्रभारी रमेश चेन्निथला के साथ नवगठित समिति की बैठक में चर्चा हुई थी.
–
डीसीएच/
You may also like

अभिनव कश्यप ने आमिर खान को कहा 'सबसे चालाक लोमड़ी', लगाया आरोप- हर चीज में दखल देता है, शातिर चोर है

मर्जी आलाकमान की और बलि अल्लावरु की! इससे पहले भी दो बिहार प्रभारी ऐसे ही 'चलता' कर दिए गए थे, सवाल तो उठेंगे ही

Box Office: आयुष्मान खुराना की 'थामा' ने तीसरे दिन भी की बम्पर कमाई, 'एक दीवाने की दीवानियत' पीछे रहकर भी गई जीत

आंध्र प्रदेश बस हादसे पर राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने शोक व्यक्त किया, 2-2 लाख रुपए की सहायता राशि की घोषणा

ICC Women's World Cup: प्रतिका रावल और स्मृति मंधाना के नाम दर्ज हुआ ये रिकॉर्ड




