गोरखपुर, 1 नवंबर . उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से BJP MP रवि किशन ने कहा है कि विरोधी चुनाव में बुरी तरह हार रहे हैं और इस हताशा में मुझे और मेरी मां को अपशब्द बोले गए. रवि किशन ने धमकी देने वालों को चुनौती देते हुए कहा है कि वे अपना प्रचार नहीं रोकेंगे और दोबारा बिहार जाएंगे.
BJP MP रवि किशन को बिहार में चुनाव प्रचार के दौरान जान से मारने की धमकी दी गई. इस पर Saturday को से बातचीत में रवि किशन ने कहा, “विरोधी चुनाव में बुरी तरह हार रहे हैं. इस कारण मुझे और मेरी मां को अपशब्द कहे गए हैं. लेकिन जो धमकी दे रहे हैं, उनको बता दूं कि मैं फिर से बिहार आ रहा हूं.”
उन्होंने आगे कहा, “जेकर नाथ भोलेनाथ उ अनाथ कैसे होई, जब भोला चाह लिहे दिन त रात कैसे होई.”
इससे पहले, सांसद रवि किशन ने बताया कि उन्हें फोन पर अपशब्द बोले गए और जान से मारने की धमकी दी गई. उन्होंने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “मुझे हाल ही में फोन पर अपशब्द कहे गए, मेरी माता जी को लेकर भी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया. यहां तक कि मुझे जान से मारने की धमकियां दी गईं और प्रभु श्रीराम के प्रति अपमानजनक शब्द कहे गए. यह न केवल मेरे व्यक्तिगत सम्मान पर, बल्कि हमारी आस्था और भारतीय संस्कृति के मूल तत्वों पर भी सीधा प्रहार है.”
BJP MP ने पोस्ट में लिखा, “ऐसे कृत्य समाज में नफरत और अराजकता फैलाने की कोशिश हैं, जिनका जवाब लोकतांत्रिक और वैचारिक मजबूती से दिया जाएगा. मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि न मैं इन धमकियों से डरता हूं, न झुकूंगा.”
रवि किशन ने आगे लिखा, “जनसेवा, राष्ट्रवाद और धर्म के पथ पर चलना मेरे लिए कोई Political रणनीति नहीं, बल्कि जीवन का संकल्प है. मैं इस मार्ग पर हर परिस्थिति में अडिग रहूंगा, चाहे इसके लिए मुझे किसी भी कीमत का सामना क्यों न करना पड़े. यह मार्ग कठिन है, पर मुझे इसी में अपना जीवन सार्थक दिखाई देता है. मेरे लिए यह संघर्ष आत्मसम्मान, आस्था और कर्तव्य की रक्षा का प्रतीक है और मैं अंत तक दृढ़ रहूंगा, निष्ठावान रहूंगा.”
–
डीसीएच/
You may also like

क्या पाकिस्तान, चीन और रूस ने गुप्त रूप से किए परमाणु परीक्षण, जानें ट्रंप के दावों में कितनी सच्चाई?

बिहार चुनाव 2025: एक्जिट पोल पर रोक, निर्वाचन आयोग ने जारी की अधिसूचना

धनुष और कृति सेनन का नया गाना 'उसे कहना' देख भावनाओं मे डूबे फैन्स भी, कहा- एक्ट्रेस का एक और नैशनल अवॉर्ड पक्का

दिनेश शर्मा ने किया बिहार में एनडीए की जीत का दावा, बोले-राजद की दुर्गति होने वाली है

कब्रिस्तानˈ के पास मानव कंकाल के साथ खेलती कूदती दिखी महिला, नजारा देख डर गऐ राहगीर﹒




