ग्रेटर नोएडा, 12 अगस्त . संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर Wednesday को पूरे देश में ‘तिरंगा रैली’ आयोजित की जाएगी. इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) की ओर से गौतमबुद्ध नगर में भी विशाल ‘तिरंगा बाइक रैली’ निकाली जाएगी.
इस रैली की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक झाड़े वाले मंदिर (परी चौक) के पास ग्रेटर नोएडा में आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता राजाराम नंबरदार ने की और संचालन रॉबिन नागर ने किया.
भाकियू के पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि यह रैली 13 अगस्त को सुबह 10 बजे ग्रेटर नोएडा के जीरो प्वाइंट धरना स्थल से शुरू होगी. रैली का मार्ग यमुना विकास प्राधिकरण, पी 3, कासना होते हुए पेरीफेरल रोड पर स्थित रामपुर सिरसा टोल तक रहेगा, जहां इसका समापन होगा. इस रैली का उद्देश्य किसानों की मांगों को लेकर सरकार तक एक स्पष्ट संदेश पहुंचाना है.
मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया कि तिरंगा यात्रा किसानों की शांतिपूर्ण पहल है, जिसके जरिए सरकार से किसानों के हित में फैसले लेने की अपील की जाएगी. उन्होंने कहा कि हम सभी किसान लोकतांत्रिक तरीके से अपने हकों की लड़ाई लड़ रहे हैं और सरकार को हमारे मुद्दों पर सकारात्मक रुख अपनाना चाहिए.
भाकियू ने किसानों से अपील की है कि वे अपनी-अपनी बाइकों पर तिरंगा और यूनियन का झंडा लगाकर रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल हों, ताकि किसानों की आवाज को बुलंद किया जा सके.
गौरतलब है कि संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले भारतीय किसान यूनियन के आह्वान पर कुछ दिन पहले ही कई किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर एक विशाल महापंचायत का आयोजन किया था और धरने की शुरुआत की थी, लेकिन पुलिस और अधिकारियों के समझाने के बाद देर रात धरना खत्म कर दिया था.
–
पीकेटी/एबीएम
You may also like
दही में मिलाएं ये 3 चीजें और 200ˈ की रफ्तार से बढ़ेगा Vitamin B12 रिजल्ट देख आप भी चौंक जाएंगे
भगवान विश्वकर्मा की पूजा: महत्व और विधि
आम आदमी की थाली और प्रधानमंत्री की थालीˈ में कितना फर्क? जानिए नरेंद्र मोदी के रोज के खाने का पूरा खर्चा और डाइट प्लान
आज बुधादित्य योग में श्रीगणेश की कृपा से मिथुन समेत चमकेगी इन 5 राशियों की किस्मत, वायरल वीडियो में देखे आज का दैनिक भविष्यफल
इन 4 आदतों वाली लड़कियों बनती हैं बेकारˈ पत्नियां कर देती हैं घर और परिवार को बर्बाद