उदयपुर जिले के सायरा थाना पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने करीब 70 लाख रुपये बाजार मूल्य का 458.260 किलोग्राम डोडा चूरा और एक बिना नंबर की स्कॉर्पियो कार जब्त की है.
जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) गोपाल स्वरूप मेवाडा, वृताधिकारी सुर्यवीर सिंह राठौड़ के सुपरविजन में थाना सायरा के थानाधिकारी किशोर सिंह शक्तावत और उनकी टीम ने बरवाड़ा पुलिया के पास नाकाबंदी की. इसी दौरान एक काले रंग की बिना नंबर स्कॉर्पियो आती दिखी. पुलिस द्वारा रुकने का इशारा करने पर कार चालक नाकाबंदी तोड़कर भागने लगा. टीम ने टायर ब्रेकर स्टीक से टायर ब्रस्ट कर दिया, लेकिन चालक कार भगाते हुए हाईवे मोड़ पर छोड़कर जंगल की ओर भाग गया. टीम द्वारा दोनों आरोपियों की तलाश की गई, लेकिन वे रात और जंगली इलाके का फायदा उठाकर फरार हो गए.
पुलिस ने बिना नंबर स्कॉर्पियो की तलाशी ली तो उसमें 23 प्लास्टिक के कट्टों में कुल 458.260 किलोग्राम डोडा चूरा पाया गया. मौके से डोडा चूरा और वाहन को जब्त कर लिया गया है. इस मामले में NDPS एक्ट की धारा 8/15 के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच जारी है.
You may also like
आपकी रसोई की हल्दी असली है या 'पीला ज़हर'? घर पर 2 मिनट में ऐसे करें पता`
डायबिटीज के मरीजों के लिए मौत की तरह ये दाल शरीर में जाते ही बन जाती है ज़हरीला विष खाना है तो सोच समझ कर`
शुगर की बीमारी को जड़ से खत्म कर देता है यह पत्ता, एक बार जरुर जाने
बिना टिकट दो मुर्गी कर रही थी सफर फिर कंडेक्टर ने कर डाला ऐसा कांड जिससे मच गया बवाल`
Weather Update: एमपी में अब 'एमएम' में नहीं 'इंच' में हो रही बारिश, 1 सितंबर तक Heavy Rain का अलर्ट है