अगली ख़बर
Newszop

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को दी इगास बग्वाल की शुभकामनाएं

Send Push

New Delhi, 1 नवंबर . उत्तराखंड के Chief Minister पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को इगास बग्वाल (बूढ़ी दीपावली) की शुभकामनाएं दीं.

सीएम धामी ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि समस्त प्रदेशवासियों को इगास पर्व (बूढ़ी दीपावली) की हार्दिक शुभकामनाएं. देवभूमि उत्तराखंड की समृद्ध लोक संस्कृति और परंपराएं हमारी पहचान हैं. जिस प्रकार पूरे देश में सांस्कृतिक गौरव और विरासत का पुनर्जागरण हो रहा है, उसी तरह उत्तराखंडवासी भी अपने लोकपर्व इगास को उत्साह, आस्था और हर्षोल्लास के साथ मना रहे हैं.

सीएम धामी ने आगे लिखा कि हमारी Government द्वारा इगास पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है ताकि लोग अपनी जड़ों से जुड़ सकें और अपने परिवार के साथ इस लोकपर्व को परंपरागत रीति से मना सकें. इस पावन अवसर पर ईश्वर से आप सभी के जीवन में सुख, शांति और समृद्धि की कामना करता हूं.

सीएम कार्यालय से लिखा गया कि किसी भी राज्य की लोक संस्कृति एवं लोक परम्परा उस राज्य की आत्मा होती है, इसमें इगास का पर्व भी शामिल है. हमारे लोक पर्व एवं समृद्ध सांस्कृतिक विरासत सामाजिक जीवन में जीवंतता प्रदान करने का कार्य करते हैं. Chief Minister ने प्रदेशवासियों से अपनी लोक संस्कृति एवं लोक परम्पराओं को आगे बढ़ाने में सहयोगी बनने की अपील की. उन्होंने कहा कि जिस तरह से संपूर्ण देश में सांस्कृतिक विरासत और गौरव की पुनर्स्थापना हो रही है, उसी तरह उत्तराखंडवासी अपने लोकपर्व इगास को आज बडे़ उत्साह से मना रहे हैं.

हमारे लोग इगास पर्व पर अपनी परंपराओं के साथ अपने पैतृक गांवों से भी जुड़ सकें, इसके लिये राज्य में इगास पर्व पर सार्वजनिक अवकाश की परंपरा शुरू की गई है.

उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी अपनी लोक संस्कृति एवं लोक पर्वों से जुड़े, इसके भी प्रयास होने चाहिए.

प्रवासी उत्तराखंडवासियों से भी Chief Minister ने अनुरोध किया कि वे भी अपने लोक पर्व को अपने गांव में मनाने का प्रयास करें तथा प्रदेश के विकास में सहभागी बने.

BJP MP अनिल बलूनी ने लिखा कि हमारी समृद्ध संस्कृति व परंपराओं का प्रतीक पावन लोकपर्व इगास (बूढ़ी दीपावली) की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. पर्वतीय संस्कृति का यह पावन पर्व आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली लाए.

डीकेएम/एएस

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें