New Delhi/सूरत, 31 अगस्त . ‘राष्ट्रीय खेल दिवस’ के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल महोत्सव के अंतिम दिन Sunday को Union Minister मनसुख मांडविया ने राजधानी दिल्ली में ‘फिट इंडिया: संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस अवसर पर उन्होंने साइक्लिंग को ‘आत्मनिर्भर भारत’ और फिट ‘इंडिया मूवमेंट’ का प्रतीक बताया.
केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय खेल महोत्सव मनाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि पहले दिन, देश भर के लाखों लोग खेल के संदेश को बढ़ावा देने के लिए एक घंटे के लिए खेल के मैदानों में एकत्रित हुए. दूसरे दिन, देश भर में 200 से अधिक स्थानों पर खेल सम्मेलन आयोजित किए गए. तीसरे दिन, देश भर में 10,000 से अधिक स्थानों पर ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.
‘फिट इंडिया: संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में शामिल मंडाविया ने कहा, “साइकिल चलाना हमें अपनी मिट्टी से जोड़ता है और ‘आत्मनिर्भर भारत’ का संदेश देता है. सबसे बढ़कर, हमें Prime Minister Narendra Modi के ‘फिट इंडिया’ मूवमेंट का पालन करने के लिए साइकिल चलाना जारी रखना चाहिए.”
इसी तरह, गुजरात के सूरत में पुलिस और प्रशासन की तरफ से ‘संडे ऑन साइकिल’ साइक्लोथोन का आयोजन किया गया. Union Minister सीआर पाटिल ने साइक्लोथोन को हरी झंडी दिखाई. उन्होंने कहा कि सूरत में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोगों ने साइक्लोथॉन में हिस्सा लिया. साइकिल चलाना शारीरिक तंदुरुस्ती और मानसिक संतुलन दोनों के लिए बहुत फायदेमंद है. सीआर पाटिल ने यह भी कहा कि हमारे देश का युवा और मजबूत हो, उसके लिए Prime Minister मोदी चिंता करते हैं और ऐसे प्रयोग करते रहते हैं.
Mumbai में आयोजित ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य खेल मंत्री रक्षा खडसे ने हिस्सा लिया. उन्होंने कहा, ‘मनसुख मांडविया के विजन के साथ पिछले एक साल से देशभर के अलग-अलग हिस्सों में ‘संडे ऑन साइकिल’ कार्यक्रम आयोजित होता है. Sunday को मैंने राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में हिस्सा लिया है. यह अभियान लोगों में फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाने का एक सशक्त माध्यम बन चुका है.”
रक्षा खडसे ने कहा कि साइकिल चलाने से न सिर्फ स्वास्थ्य को फायदा होगा, बल्कि इससे पॉल्युशन की समस्या और ट्रैफिक की परेशानी से काफी हद तक बचा जा सकता है.
–
डीसीएच/
You may also like
एक बार एक बहुत शक्तिशाली सम्राट हुआ। उसकी बेटी इतनी सुंदर थी कि देवता तक सोचते थे—अगर उससे विवाह हो जाए तो उनका जीवन धन्य हो जाएगा। उसकी सुंदरता की चर्चा पूरी त्रिलोकी में फैल गई थी। सम्राट भी यह जानते थे। एक रात सम्राट पूरी रात अपने कक्ष में टहलते रहे। सुबह महारानी ने देखा और
एक दिन सही कीमत सही जगह पर ही मिलती है एक पिता जो बुढ़ापे में बिस्तर पर पड़ा था, उसने अपनी बेटी को बुलाया और कहा, “बेटी, मैंने तुम्हें खूब पढ़ाया-लिखाया और एक शिक्षित व्यक्ति बनाया है। अगर मैं मर गया, तो मैं तुम्हारे लिए जीवन भर कोई संपत्ति नहीं बनाऊंगा। मैंने जो भी कमाया है, वह तुम्हारी पढ़ाई पर खर्च हो गया
जयपुर में पति ने पत्नी को प्रेमी के साथ पकड़ा, मामला गंभीर
हटो हटो एक व्यक्ति स्ट्रेचर पर आवाज देते हुए अस्पताल के अंदर दाखिल हो रहा है । तभी स्टाफ के व्यक्ति ने उनसे पूछा क्या हुआ? वह व्यक्ति बोला इनका एक्सीडेंट हुआ है सड़क किनारे पड़े हुए थे! कौन है? यह मैं नहीं जानता हूं हॉस्पिटल पास में था मैं यही ले आया । स्टाफ का व्यक्ति बोला
मेडिकल_किडनैपिंग ये होती है…… अभिनव वर्मा की माँ, जो सिर्फ 50 बरस की थीं, पेट में दर्द उठा। नज़दीक ही एक प्राइवेट अस्पताल बना है। डा. कनिराज ने माँ को देखा और अल्ट्रा साउंड कराने को कहा। प्राइवेट अस्पताल में ही अल्ट्रा साउंड हुआ और