नीमच, 24 सितंबर . Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में केंद्र Government द्वारा 22 सितंबर से लागू किए गए GST सुधार ने देशभर के किसानों और व्यापारियों को बड़ी राहत दी है. नीमच समेत Madhya Pradesh में इसका असर देखने को मिला. ट्रैक्टर शोरूम पर किसानों की भीड़ बढ़ गई है. साथ ही, ये उत्साह त्योहारी सीजन में और ज्यादा नजर आ रहा है.
लंबे समय से ट्रैक्टर लेने का मन बना चुके किसान अब नए GST दरों का लाभ उठाकर खरीदी कर रहे हैं. किसानों का कहना है कि यह निर्णय उनके लिए “बचत उत्सव” जैसा है, क्योंकि ट्रैक्टर कृषि कार्य की रीढ़ है और अब इसे खरीदना अपेक्षाकृत आसान हो गया है.
व्यापारियों के लिए भी यह कदम लाभकारी साबित हुआ है. ट्रैक्टर विक्रेताओं की बिक्री में अचानक तेजी आई है. नीमच जिले के शोरूम संचालकों का कहना है कि 22 सितंबर के बाद से ट्रैक्टरों की बिक्री में कई गुना इजाफा हुआ है. व्यापारी भी Prime Minister मोदी और केंद्र Government का आभार जता रहे हैं कि इस कदम ने ग्रामीण बाजार को नई रफ्तार दी है.
ट्रैक्टर व अन्य कृषि संयंत्रों पर GST घटाने का सीधा असर ग्रामीण अर्थव्यवस्था पर पड़ेगा. किसान नई मशीनरी अपनाने के लिए उत्साहित होंगे, जिससे खेती की उत्पादकता बढ़ेगी. साथ ही, व्यापारियों की आय में बढ़ोतरी और ग्रामीण बाजारों की चहल-पहल अर्थव्यवस्था को मजबूती देगी.
नीमच जिले के जनकपुर के रहने वाले शिक्षित किसान आशीष पाटीदार ने बताया, “मैं अब पारिवारिक खेती को संभाल रहा हूं. हमारे पास पुराना ट्रैक्टर था जिसे पिताजी ने खरीदा था. अब जब हमें नए ट्रैक्टर की जरूरत पड़ने लगी थी, हमने जब 15 अगस्त पर पीएम मोदी का भाषण सुना कि वे GST कम करने वाले हैं, तो हम रुक गए थे. 22 तारीख से GST कम हुई है और हमने यह ट्रैक्टर खरीदा है और हमें इस पर बड़ी बचत हुई है. पहले 12 प्रतिशत टैक्स लगता था, अब वह 5 प्रतिशत टैक्स लगा है, तो हम किसानों के लिए Prime Minister Narendra Modi ने काफी अच्छी राहत दी है. मुझे इस ट्रैक्टर पर 45 हजार रुपए का लाभ हुआ.”
ट्रैक्टर शोरूम संचालक बाबूलाल बंजारिया ने बताया कि मैं ट्रैक्टर लाइन में करीब 40 वर्षों से कार्य कर रहा हूं. GST पर छूट Government की सराहनीय पहल है. इससे किसानों में ट्रैक्टर खरीदने को लेकर रुझान बढ़ा है. GST कम होने की वजह से अब किसान ट्रैक्टर खरीदने का मन बना रहे हैं. रोजाना शोरूम पर किसानों की आवाजाही बढ़ गई है और हम लोगों के ट्रैक्टर बिक्री में भी बढ़ोतरी आई है. पहले ट्रैक्टर पर 12 प्रतिशत GST लगताथा, अब 5 प्रतिशत GST ही लग रहा है, जिससे किसानों को सीधा-सीधा 7 प्रतिशत का फायदा हो रहा है.
पिपलोन गांव के निवासी किसान अर्जुन बैरागी ने बताया कि मैंने नया ट्रैक्टर खरीदा है. पीएम मोदी ने हम लोगों को काफी राहत दी है. हमें इस ट्रैक्टर पर 50 हजार रुपए की छूट मिली है. यह ट्रैक्टर हमारे खेती के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहताहै; यह हमारी रीढ़ की हड्डी होती है.
ट्रैक्टर शोरूम संचालक दिनेश पाटीदार ने बताया कि Prime Minister Narendra Modi ने टैक्स स्लैब में बदलाव किया है. यह किसानों के लिए बहुत बड़ा फायदा है. किसानों के लिए पीएम मोदी का यह कदम काफी सराहनीय है. पहले ट्रैक्टर पर 12 प्रतिशत GST लगता था, अब मात्र 5 प्रतिशत लग रहा है.
नीमच के ट्रैक्टर शोरूम संचालक शिखर पगारिया ने बताया कि Government ने अभी GST पर कटौती की है. ट्रैक्टरों पर टैक्स कम होने से किसानों को 20,000 से 90,000 रुपए तक का फायदा मिल रहा है. इससे किसानों में बड़ा उत्साह है. पिछले कुछ समय से किसानों का आना कम हो गया था, लेकिन अब शोरूम पर किसानों की भीड़ लग रही है.
–
एएसएच/डीएससी
You may also like
Gujarat Arson: गुजरात के गांधीनगर जिले में हिंसा, देहगाम के गरबा स्थल पर पथराव के बाद दो समुदाय भिड़े, उपद्रवियों ने तोड़फोड़ और आगजनी की
E-Passport का जमाना आया! जानें इसके जबरदस्त फायदे और अप्लाई करने की प्रक्रिया
भारत में 26 ठिकानों पर हमले और एयरबेस पर मिसाइल वार...ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान के बच्चे पढ़ेंगे झूठ
रात को सोने से पहले इसका एक चुटकी सेवन करें और देखें इसका फायदा
30 साल बाद इन 10 देश में सबसे ज्यादा होंगी हिंदुओं की आबादी, भारत में होंगे सबसे ज्यादा मुस्लिम?