New Delhi, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran). मोटोरोला जल्द ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपना नया स्लिम स्मार्टफोन Motorola Edge 70 लॉन्च करने की तैयारी में है. यह मॉडल चीन में हाल ही में लॉन्च हुए X70 Air का रीब्रांडेड वर्जन माना जा रहा है. लॉन्च से पहले इस फोन के कुछ और प्रेस रेंडर्स और EU एनर्जी लेबल लीक हुए हैं, जिन्होंने इसके डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस की झलक दिखा दी है.
डिजाइन और मुख्य फीचर्स
लीक्ड जानकारी के अनुसार, Motorola Edge 70 में 4,800mAh सिलिकॉन कार्बन बैटरी दी जाएगी, जो 68W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी. फोन की मोटाई सिर्फ 5.99mm और वजन 159 ग्राम बताया गया है, जिससे यह अपने सेगमेंट का सबसे स्लिम स्मार्टफोन बन सकता है.
फोटोग्राफी के लिए इसमें 50MP का मेन कैमरा दिया जाएगा. रेंडर्स में यह फोन दो आकर्षक रंगों में नजर आया है — Pantone Bronze Green और Pantone Lily Pad.
EU Energy लेबल से मिली अहम जानकारी
Motorola Edge 70 को यूरोपीय बाजारों के लिए आवश्यक EU Energy Certification भी मिल गया है. इस लेबल में फोन के कई सुरक्षा और टिकाऊपन से जुड़े पैरामीटर सामने आए हैं:
-
IP68 रेटिंग: धूल और पानी से सुरक्षा के लिए.
-
Drop Protection (A ग्रेड): गिरने पर मजबूत सुरक्षा.
-
Ease of Serviceability (B ग्रेड): मरम्मत और सर्विस की सुविधा का स्तर.
-
Battery Life (A ग्रेड): लगभग 49 घंटे 34 मिनट का बैटरी बैकअप.
इसके अलावा, बैटरी 1,000 चार्ज साइकिल तक 80% क्षमता बनाए रखेगी.
संभावित लॉन्च और कीमत
Motorola Edge 70 का यूरोपीय बाजार में 5 नवंबर को लॉन्च होना तय है. इसकी अनुमानित कीमत लगभग €700 (लगभग ₹63,000) बताई जा रही है. लॉन्च के समय यह स्पष्ट हो जाएगा कि यह फोन X70 Air का पूरी तरह समान मॉडल है या इसमें कुछ छोटे बदलाव किए गए हैं.
You may also like

शीर्ष अदालत ने न्यायपालिका में करियर ठहराव पर चिंता जताई, वरिष्ठता मानदंड तय करने के लिए सुनवाई शुरू

मास्टर्स करने अमेरिका कब जाना चाहिए? भारतीय ने किया सवाल, तो विस्तार में मिला ये जवाब

'जटाधरा' के ट्रेलर को मिले प्यार से अभिभूत हैं निर्माता प्रेरणा अरोड़ा

कानपुरः सीएसए विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह ने दिया इस्तीफा

भारतीय क्रिकेटरों ने कर दी थी हेड कोच के खिलाफ बगावत, BCCI ने कर दिया ड्रेसिंग रूम से आउट




